Rajasthan Crime News: छोटी बहू ने खुद के घर में कराई लाखों की चोरी, प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए रची थी साजिश

Rajasthan Crime News:झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे के घूमचक्कर इलाके में 23 मई की रात को एक मकान से हुई 40 लाख रुपए के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने परिवार की छोटी बहू व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan Crime News: छोटी बहू ने खुद के घर में कराई लाखों की चोरी,  प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए रची थी साजिश

Rajasthan Crime News:झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे के घूमचक्कर इलाके में 23 मई की रात को एक मकान से हुई 40 लाख रुपए के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने परिवार की छोटी बहू व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के जयपुर स्थित फ्लेट से चोरी किए गए गहने व चोरी की वारदात में काम में ली गई बाइक बरामद कर ली है. 

एसपी राजर्षि राज वर्मा व जांच अधिकारी एसआई अमर सिंह ने बताया कि आरोपी देवेंद्रसिंह बेरोजगार था और देवेंद्र पर कर्जा हो गया था. यह कर्ज चुकाने के लिए उसकी प्रेमिका ने चोरी का प्लान बनाया. प्रेमिका अनिता ने पूरा प्लान तैयार कर गणपति नगर कालवाड़ रोड जयपुर निवासी अपने प्रेमी देवेंद्रसिंह से अपने ही घर 40 लाख रुपए के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया. 

Trending Now

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी देवेन्द्र 25 मई की रात को करीब 25 लाख के गहने बालकोनी में फेंक गया. पुलिस से मकान से बीटीएस उठाई तो परिवार की छोटी बहू अनिता पर शक हुआ. पुलिस ने अनिता की कॉल डिटेल निकलवाई. कॉल डिटेल में सामने आया की अनिता वारदात से पहले एक नम्बर पर लगातार बात करती थी. 

मगर वारदात के बाद उस नंबर पर बात नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच आगे बढ़ी और अनिता व उसके प्रेमी देवेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर देवेंद्र के जयपुर स्थित फ्लैट से करीब 15 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए हैं. 

पूछताछ में आरोपी देवेन्द्र ने बताया की अनिता ने घर की लोकेशन वाट्सएप के जरिए भेजी थी. वीडियो कॉल करके वो जगह दिखाई. जहां पर गहने रखे हुए थे. कुछ फोटो भी वाट्सएप पर भेजे थे.पुलिस आरोपी देवेन्द्र सिंह से गहनता से पूछताछ कर रही हैं.

Trending news