Rajasthan weather news: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके बाद झुंझुनू की फिजा बदल गई है, राजस्थान के कई शहरों में लोग बारिश के मजे ले रहे हैं, तो कई लोग बारिश से परेशान भी हैं. बच्चे हों चाहे बड़े वो घर से निकलने में असहाय हैं.
Trending Photos
Rajasthan weather: राजस्थान के झुंझुनू जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके बाद उदयपुरवाटी क्षेत्र की फिजां बदल गई है. इस बदली हुई फिजां और सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटक उदयपुरवाटी इलाके में पहुंचने लगे हैं. बारिश से उदयपुरवाटी क्षेत्र में स्थित अरावली की वादियां और हसीन हो गई हैं. पहाड़ों से झरने बहने लगे हैं. उदयपुरवाटी इलाके में बीते 2 दिनों में 124 एमएम बरसात हुई है. इलाके के एनीकट पानी से लबालब हो गए हैं.
कोट बांध में जल स्तर 23 फीट हो गया है. ढाई फीट बाद कोट बांध से चादर चलने शुरू हो जाएगी. अरावली के पहाड़ों में स्थित नागकुंड में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश के बाद अब झरने चलने लगे हैं. झरने को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचने शुरू हो गए. वहीं इस झरने में नहाने के लिए भी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. अब यहां पर पिकनिक मनाने के लिए भी ग्रुप्स का आना शुरू हो जाएगा. नाग कुंड में पर्यटक झरने का लुफ्त ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भिगोकर खाएं ये 6 चीजें, कुछ ही दिनों में बन जाएगी सेहत
उदयपुरवाटी इलाके में बरसात के बाद मंडावरा एनीकट, देरवाला एनीकट, धनावता एनीकट सहित छोटे-बड़े एनीकट पानी से लबालब हो गए हैं. तो वहीं झुंझुनूं में आज सुबह से नॉन स्टॉप बारिश हो रही है. जिसके कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. तो वहीं वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. लगभग सभी मुख्य मार्ग जलमग्न होने के कारण अवरूद्ध हो गए हैं. सुबह से ही कभी तेज तो कभी धीमी गति से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है.
बारिश के कारण आज सुबह शहरवासियों की दिनचर्या भी प्रभावित रही. स्कूल पहुंचने वाले बच्चे भी भीगते भीगते ही स्कूल पहुंचे. तो वहीं कार्यालय जाने वाले लोगों को पानी ने घर से निकलने नहीं दिया. पास पड़ोस के गांवों में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले हैं. वहीं जिले चिड़ावा, पिलानी व नवलगढ़ समेत अन्य इलाकों में अभी तक कोई बारिश के समाचार नहीं है.
झालावाड़ जिले में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. झालावाड़ के बकानी थाना क्षेत्र के बड़बड़ गांव में देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों का झालावाड़ जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायलों के परिजनों ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसके चलते गमी का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान देर रात सभी लोग आंगन में बैठे हुए थे.
यह भी पढ़ें- जैसे पूर्व से सूर्योदय निश्चय, उसी तरह राजस्थान में BJP की सरकर बनना भी तय- गजेन्द्र सिंह शेखावत
तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशी बिजली आंगन में गिरी जिससे वहां बैठे दो महिलाओं सहित पांच लोग झुलस कर अचेत हो गए. घायलों को आनन-फानन में बकानी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही. आकाशीय बिजली से मकान का टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया. राजस्थान के कई शहरों में लोग बारिश के मजे ले रहा हैं, तो वहीं कुछ लोग बारिश से परेशान भी हैं.