झुंझुनूं प्रवास खत्म कर लौटे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, खेमी शक्ति मंदिर में ली कई बैठकें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252205

झुंझुनूं प्रवास खत्म कर लौटे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, खेमी शक्ति मंदिर में ली कई बैठकें

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आठ दिन के झुंझुनूं प्रवास के बाद रविवार को शाम को वापिस लौट गए. झुंझुनूं से आरएसस प्रमुख जयपुर के लिए रवाना हुए. 

झुंझुनूं प्रवास खत्म कर लौटे आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत.

झुंझुनूं: आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आठ दिन के झुंझुनूं प्रवास के बाद रविवार को शाम को वापिस लौट गए. झुंझुनूं से आरएसस प्रमुख जयपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान स्थानीय स्वयंसेवकों के अलावा राजस्थान प्रांत और सीकर-झुंझुनूं विभाग के पदाधिकारियों से मेल मुलाकात की. सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत तीन जुलाई की शाम को झुंझुनूं पहुंचे थे. वहीं, आज शाम को रवाना हुए. इस दौरान डॉ. भागवत दो बार बैठक स्थल खेमी शक्ति मंदिर से बाहर शहर में भी दौरे पर निकले थे. 

पहले दौरे में वे स्वयंसेवक विष्णु महमिया के घर जाकर उनकी माताजी के हाल-चाल जाना, तो दूसरा दौरा आज सुबह राणी सती मंदिर का रहा. इसके अलावा हर समय डॉ. भागवत खेमी शक्ति मंदिर परिसर में ही मौजूद रहे.

Reporter- Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news