Surajgarh: करंट लगने से युवक की मौत, विद्युत विभाग को कई बार की गई शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320308

Surajgarh: करंट लगने से युवक की मौत, विद्युत विभाग को कई बार की गई शिकायत, नहीं हुई सुनवाई

झुंझुनूं के बुहाना थाना इलाके के गोपालपुरा गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. लोगों ने घायल को बुहाना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

करंट लगने से युवक की मौत

Surajgarh: राजस्थान के झुंझुनूं के बुहाना थाना इलाके के गोपालपुरा गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. लोगों ने घायल को बुहाना अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक 19 वर्षीय अमित केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. 

जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ, जब अमित खेत में काम कर रहा था और बिजली के पोल के ढीले तार टूटकर गिर गए. अमित की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. लोगों ने बताया कि ढीले तारों की विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के चाचा एडवोकेट राजेश यादव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Election: प्रतापगढ़ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मतदान हुआ शुरू, 4 पदों पर हो रहा मुकाबला

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने विभाग को कई बार इसकी सूचना दी, लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया और इसलिए यह हुआ हादसा है. मृतक के चाचा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Reporter: Sandeep Kedia

झुंझुनूं की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

खबरें और भी हैं...

Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर अशोक गहलोत बोले, मैं राजस्थान छोड़कर नहीं जाउंगा

बारां में काली सिंध नदी में आए उफान ने कई गांवों में मचाई तबाही, खान मंत्री लेंगे जायजा

Trending news