पिलानी में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1211291

पिलानी में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

रेलवे स्टेशन रोड पर कालू सुलतानिया का घर है. वह अपने परिवार के साथ अपने बेटे के बीमार होने पर इलाज के लिए जयपुर गया हुआ था. बीती रात को कालू सुलतानिया परिवार सहित जब लौटे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. 

पिलानी में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Pilani: झुंझुनूं जिले में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं. लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. अब चिड़ावा में रेलवे स्टेशन रोड पर एक मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात और करीब 4 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. 

जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन रोड पर कालू सुलतानिया का घर है. वह अपने परिवार के साथ अपने बेटे के बीमार होने पर इलाज के लिए जयपुर गया हुआ था. बीती रात को कालू सुलतानिया परिवार सहित जब लौटे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने घर से करीब 25 तोला सोना और 2 किलो चांदी के बर्तन, सिक्के तथा 4 लाख नकदी चोरी कर ले गए. 

पीड़ित ने दी यह जानकारी
कालू सुलतानिया ने बताया कि मकान के मुख्य द्वार की चाबी मुनीम और ड्राइवर के पास थी क्योंकि मकान से खल की गाड़ी निकालने और खड़ी करने का काम मुनीम और ड्राइवरी करते हैं. चोरी की सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं. 

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी चोरों ने चिड़ावा में एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

Reporter- Sandeep Kedia

 

यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!

यह भी पढ़ेंलंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news