206 किग्रा अवैध डोडा पोस्त और 1.100 KG अफीम बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1545246

206 किग्रा अवैध डोडा पोस्त और 1.100 KG अफीम बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार

जिला विशेष टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ओसियां थाना क्षेत्र के भैरूसागर से एक तस्कर को डोडा पोस्त व अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

206 किग्रा अवैध डोडा पोस्त और 1.100 KG अफीम बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार

जोधपुर: जिला विशेष टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ओसियां थाना क्षेत्र के भैरूसागर से एक तस्कर को डोडा पोस्त व अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तस्कर फरार अपराधियो की धर पकड़ अभियान के तहत जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण ने थाना ओसियां के साथ संयुक्त कार्रवाई में 206.3 किग्रा अवैध डोडा पोस्त व 1.100 अफीम, इलेक्ट्रोनिक पिसाई मशीन, दो इलेक्ट्रोनिक काटें बरामद कर एक युवक को पुलिस थाना मथानियां हाल गणेश कॉलोनी हरिपुरा भैरूसागर पुलिस थाना औसियों को गिरफ्तार किया गया है.

जोधपुर ग्रामीण के चिमनाराम हैड कॉनस्टेबल को सूचना मिली कि मनीष पुत्र मांगीलाल जाट निवासी नेवरा रोड़ पुलिस थाना मथानियां का मकान ओसियां थाना क्षेत्र में गणेश कॉलोनी में बना हुआ है. मकान के पास में ही प्लोट में टीन शेड छपरा बना हुआ है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व अफीम रखी हुई है. डोडा पोस्त का चक्की से पीसकर स्थानीय तस्करों का सप्लाई करता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की रेत में पिता ने रातों-रात बेटी की शादी के लिए बनवा दिया रिसॉर्ट, लोग कर रहे तारीफें

विशेष टीम ने दी दबिश

पुख्ता सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी उपनिरीक्षक लाखाराम, सउनि देवाराम विश्नोई, हैड कांस्टेबल श्रवण भंवरिया, चिमनाराम, प्रदीप, भवानी चौधरी, मोहन माचरा गोपाल व मदन मीणा ने मौके पर दबिश दी. जिला विशेष टीम ने संदिग्ध मनीष को दस्तयाब कर थानाधिकारी ओसियां सुरेश चौधरी मय जाब्ता को मौके पर बुलाया.

प्लास्टिक की थैलियों में रखे थे मादक पदार्थ

तलाशी में मौके से मनीष के कब्जे से 206.3 किग्रा अवैध डोडा पोस्त व 1.100 अफीम, इलेक्ट्रोनिक पिसाई मशीन, दो इलेक्ट्रोनिक काटें के साथ ही प्लास्टिक की थैलियों से भरा एक कट्टा बरामद कर आरोपी मनीष पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ओसियां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी मनीष से गहन पूछताछ करने पर उसने अवैध डोडा पोस्त कैलाश पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई निवासी रावतबेरा सिरमण्डी व दिनेश पुत्र बिड़दाराम विश्नोई निवासी हिमताणियों की ढाणी सिरमण्डी से व अवैध अफीम मिश्राराम पुत्र धुड़ाराम जाति जाट निवासी खारड़ा मेवासा से खरीद कर लाना बताया है. गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.

Trending news