Trending Photos
जोधपुर: राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी टाडा माडा योजनांतर्गत ओसियां और लोहावट पंचायत समिति के 30-30 पशुपालकों को उन्नत सिरोही नस्ल के बकरों का वितरण किया गया. तीस-तीस पशुपालकों को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय ओसियां में पंचायत समिति सदस्य ओमसिंह भाटी एवं पशुपालन विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक डॉक्टर संजय सिंह सिंघवी द्वारा किया गया टाडा-माडा योजना में केवल भील जाति के बकरी पालकों के आर्थिक स्तर को सुधारने हेतु व उनके कल्याण हेतु राज्य सरकार की योजना अनुसार नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओम सिंह भाटी ने पशुपालकों को बताया कि कम लागत के बकरी पालन व्यवसाय को उन्नत नस्ल के बकरे वितरण करने से अधिक लाभ मिलेगा तथा अनुसूचित जनजाति के जीवन स्तर में आर्थिक सुधार होगा. कार्यक्रम के संयोजक पुखराज चौधरी ने बताया कि उन्नत नस्ल के बकरा वितरण कार्यक्रम में पशुपालन विभाग जोधपुर के उपनिदेशक डॉ अरविंद पवार, डॉ महेश सोलंकी, नोडल अधिकारी ओसियां डॉ बीआर चौधरी, लोहावट नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ महेंद्रसिंह खेतासर द्वारा स्वास्थ्य जांच कर लॉटरी सिस्टम द्वारा वितरण किया गए.
डॉक्टर बीआर चौधरी ने बताया कि सभी बकरों को समय-समय पर नजदीकी पशु चिकित्सालय में ले जाकर स्वास्थ्य जांच करवाएं तथा कर्मीनाशक दवा पिलाने तथा टीकाकरण करवाने की सलाह दी. इस मौके पर ओसियां विए रामसुख चौधरी, पंडितजी की ढाणी पशु चिकित्सालय प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी, एलएसए रतनलाल, नेवरा एलएसए विजय सिंह राजपुरोहित, रवि, धर्मेंद्र, दिनेश आदि विभाग के कर्मचारी व पशुपालक उपस्थित रहे.