लोहावट: बाईक चोरो के हौसले बुलंद, पुलिस थाने के आगे भी बाईक नहीं सुरक्षित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270923

लोहावट: बाईक चोरो के हौसले बुलंद, पुलिस थाने के आगे भी बाईक नहीं सुरक्षित

राजस्थान के लोहावट क्षेत्र इन दिनों बाइक चोरों के निशाने पर है, पिछले तीन दिनों में तीन अलग जगहों पर चोरों ने बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. 

बाईक चोरो के हौसले बुलंद

Lohawat: राजस्थान के लोहावट क्षेत्र इन दिनों बाइक चोरों के निशाने पर है, पिछले तीन दिनों में तीन अलग जगहों पर चोरों ने बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. वहीं चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रखे कि बीति रात को किसी काम से पुलिस थाना आएं युवक की बाइक को थाना की चारदीवारी के पास से चुराकर ले गए. तीन दिन पहले लोहावट प्रधान के घर के आगे से भी चोरों ने बाइक चुरा ली.

यह भी पढे़ं- लोहावत में रेलवे पुल के नीचे जमा हुआ बारिश का पानी, लोग हुए परेशान

पुलिस के अनुसार मोहनराम पुत्र सुखाराम जाट निवासी रुपाणा-जैताणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि रात को 9 बजे वह किसी काम से अपनी बाइक को पुलिस थाना की चारदीवारी के बाहर छोडक़र थाने के अंदर गया. वापस आकर देखा तो बाइक वहां पर नहीं मिली. उसकी बाइक को अज्ञात चोर चुराकर ले गए. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया.

यहां पर भी बाइक चोरी होने की जानकारी
कस्बे में मुख्य बाजार में बीती रात में एक दुकान के आगे से भी एक बाइक चोरी हो गई. शिक्षक मोहनराम राव बताया कि वह अपनी बाइक को एक दुकान के आगे खड़ी कर दुकान में सामान लेने गया. वापस आने के दौरान उसकी बाइक वहां से गायब मिली, जिसको अज्ञात चोर चुराकर ले गए.

तीन दिन पहले प्रधान के घर के आगे से भी बाइक हुई चोरी
लोहावट कस्बे में रेलवे फाटक के पास लोहावट प्रधान के घर के आगे खड़ी बाइक भी तीन दिन पहले चोरी हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रधान के पुत्र परमजीतसिंह पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई ने दी रिपोर्ट में बताया की रात्रि में उसने अपने घर के आगे बाइक खड़ी की थी. अगले दिन सुबह बाहर आया तो बाइक गायब मिली.

बाद में आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों ने देखने पर पाया कि रात्रि में करीब साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर तीन लोग बाइक पर आएं, जिसमें एक व्यक्ति उसके घर की तरफ आकर बाइक देखकर चला गया. फिर वही व्यक्ति थोड़ी देर बाद वापस आकर उसकी बाइक को चुराकर ले गया. बाइक चोरी का सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Reporter: Arun Harsh

Trending news