भीनमाल उपखंड क्षेत्र के फागोतरा मे नाजायज कब्जे हटाने के आदेश के बावजूद भी कार्रवाई ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर आक्रोश जताकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा.
Trending Photos
Bhinmal: जालोर जिले भीनमाल उपखंड क्षेत्र के फागोतरा मे नाजायज कब्जे हटाने के आदेश के बावजूद भी कार्रवाई ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर आक्रोश जताकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन में बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर में सिविल रिट याचिका में दिनांक 30 मार्च 2021 को आदेश दिया था कि फागोतरा में नाजायज कब्जे को हटाया जाए. उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश के बावजूद भी कार्रवाई नही होने की वजह से पूर्व में भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : छोटे पर्दे की चहेती बहू है कोटा की ये बेटी, कभी खत्म करना चाहती थी अपनी जिंदगी
भू-माफियाओं कब्जे से ओरण संकट में
ग्राम फागोतरा में खसरा संख्या 292 और इसके आस-पास के खसरो की मुख्य आबादी पर कई भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है. जिस पर ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका पेश की थी. इस भूमि पर कई कच्चे और पक्के मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया है. इसके अलावा अभी भी लगातार नए कब्जे किए जा रहे हैं. इससे ओरण के अस्तित्व पर संकट आ गया है. इस कब्जे को हटाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण वैसा का वैसा ही है. किसी भी प्रकार से अतिक्रमण हटाया नहीं गया है. ऐसे में प्रशासन भी इन भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने में लाचार बना हुआ है.
Reporter: Bablu Meena