महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. गहलोत पर केस दर्ज होने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया है.
Trending Photos
जोधपुर: महाराष्ट्र के नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. गहलोत पर केस दर्ज होने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया है. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि वैभव गहलोत का नाम ई- टायलेट टेंडर घोटाले से जुड़ा है.यह एक संगीन मामला है. पुत्रमोह धृतराष्ट्र बना देता है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि राजस्थान की जनता सच्चाई जानना चाहती है. मुख्यमंत्री को इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: धौलपुर गैंगरेप पर सतीश पूनिया बोले- CM को दूसरों की इज्जत से ज्यादा कुर्सी की चिंता है
दरअसल, यह मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई- टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने का आरोप गंभीर है. गहलोत साहब को सफाई देते वक्त ध्यान रखना होगा कि मामला कोर्ट के कहने पर दर्ज हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देखना होगा सीएम साहब बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार लगा देंगे या सच कहेंगे. शेखावत ने कहा कि वैसे मुझे नहीं लगता वे सच बोल पाएंगे. पुत्रमोह धृतराष्ट्र बना देता है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर वैभव गहलोत ने जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें: पैसे लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग करने के आरोप पर मंत्री ममता भूपेश ने तोड़ी चुप्पी, छवि खराब की हो रही साजिश
वैभव गहलोत ने दिया जवाब
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. बीजेपी मेरे खिलाफ साजिश रच रही है. बीजेपी के लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है. वैभव गहलोत ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आती रहेगी. बता दें कि नासिक निवासी सुशील पाटिल ने गुजरात कांग्रेस के नेता सचिन वालेरा व आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित 14 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
रिपोर्टर- भवानी भाटी