Jodhpur Crime : गैंगवार में फायरिंग, पुलिस ने कराई नाकेबंदी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1065382

Jodhpur Crime : गैंगवार में फायरिंग, पुलिस ने कराई नाकेबंदी

फ़ायरिंग की सूचना के बाद माता का थान थानाधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचें. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur : जोधपुर कमिश्नेरट (Commissionerate) के माता का थान थाना इलाके के कीर्ति नगर इलाके में एक बार फिर से हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा और हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह गैंग आमने सामने हो गई. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह मोंटू के गुर्गे पर फायरिंग (Firing) कर फरार हो गया. फ़ायरिंग की सूचना के बाद माता का थान थानाधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचें. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. दरसअल मोंटू कंडारा और राहुल कच्छवाह गैंग में लंबे समय से रंजिश चल रही हैं.

यहां भी पढ़ें : Barmer News: सिर पर पत्थर मारकर हुई लूट की वारदात का खुलासा, 72 घंटों में गुजरात से आरोपी गिरफ्तार

मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह में रंजिश चल रही है. माता का थान कीर्ति नगर में मोंटू कंडारा गैंग के आकाश पंवार का गुर्गा अविनाश सैनी के घर के पास राहुल और उसके साथी गए. जिसके बाद कार में सवार होकर आए बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाहा आमने सामने हो गए.  इस दौरान राहुल कच्छवाह ने फायरिंग की. जिससे इसका एक छर्रा सुरेश नागौरी को लगा.  हालांकि फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

यहां भी पढ़ें : Udaipur : नामी डायगनोस्टिक सेंटर ने 9वें महीने में दी गलत रिपोर्ट, जानिए क्या है मामला

सूचना के बाद माता का थान थानाधिकारी निशा भटनागर, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे. पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. गौरतलब हैं कि, हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह और हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा के बीच रंजिश है. कंडारा के गुर्गे आकाश पंवार ने एक जमीन विवाद में राहुल कच्छवाह पर नागौरी गेट इलाके मे जानलेवा हमला किया था. तभी से दोनों के बीच रंजिश और बढ़ गई. दोनों पक्षों में एक दूसरे को निपटाने के लिए मुकाबला चल रहा हैं.  सूत्रों की मानें तो यह विवाद माता का थान, मंडोर इलाके में अवैध जुआ कारोबार को लेकर है. मोंटू कंडारा की ओर से भी हिस्ट्रीशीटर को पाबंद करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई गयी थी. फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी करने के साथ ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया।

Report : Bhawani bhati

Trending news