जोधपुर जलोरीगेट उपद्रव मामलाः पुलिस ने अब तक 141 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174017

जोधपुर जलोरीगेट उपद्रव मामलाः पुलिस ने अब तक 141 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जोधपुर कमिश्नरेट की बात करें तो जोधपुर ईस्ट में तीन मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आठ मामले जोधपुर कमिश्नर वेस्ट में दर्ज किए गए हैं. इन दर्ज किए गए मामलों में 5 मामले पब्लिक की ओर से दर्ज करवाए गए हैं जबकि तीन मामले जो शुरुआती तौर पर किए गए थे.

जोधपुर जलोरीगेट उपद्रव मामलाः  पुलिस ने अब तक 141 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Jodhpur: जोधपुर में कर्फ्यू के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस दल गश्त कर रहा है. वहीं, अलग-अलग लोगों को डिटेन कर पकड़ा भी गया है. जोधपुर में झंडा विवाद प्रकरण के तहत कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जोधपुर कमिश्नरेट की बात करें तो जोधपुर ईस्ट में तीन मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं आठ मामले जोधपुर कमिश्नर वेस्ट में दर्ज किए गए हैं. इन दर्ज किए गए मामलों में 5 मामले पब्लिक की ओर से दर्ज करवाए गए हैं. जबकि तीन मामले जो शुरुआती तौर पर किए गए थे. वह पुलिस की ओर से करवाए गए थे. तीन मामलों के संबंध में जानकारी मिली है, उसके अनुसार अधिकतर जो मामले हैं सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो से तीन मामले पुलिस की ओर से दर्ज करवाए गए. 

कार्यालय पुलिस आयुक्त, जोधपुर ने आयुक्तालय क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू की अवधि जिला पूर्व के थाना उदय मंदिर के आंशिक क्षेत्र राई का बाग, रोड बेज बस स्टैंड और राई का बाग रेलवे स्टेशन को छोड़कर शेष उदयमंदिर थाना क्षेत्र, सदरकोतवाली,सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफसला का संपूर्ण क्षेत्र, वेस्ट थाना, प्रतापनगर, देवनगर, सूरजनगर व सरदारपुर के ऐरिया में 6 मई रात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू अवधि बढ़ाई गई है. इस दौरान एक्जाम देने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स व आने जाने वालों को छूट दी गई है. मीडिया, हेल्थ और एडवोकेसी के क्षेत्र में काम करने वालों को भी राहत दी गई है. आपात कालीन स्थित में सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थाना अधिकारी की अनुमति लेकर आना-जाना किया जा सकता है.एक मामला खंडा फलसा पुलिस की ओर से दर्ज हुआ है. इधर जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र से 18 हुड़दंग करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन सभी को पुलिस वाहन में जाप्ता समेत कोर्ट में भी पेश किया गया है. पकड़े गए लोग आदिल खान, राजू खान, साहिल खान, मूसे खान, इमरान, राजा अब्दुल वासिद, सत्तार, हाकीम, चिराग, रोहित प्रदीप कंडारा, आर्यमान, हिम्मत, नेमाराम अंकित कुमार हैं.उपद्रव में 9 पुलिसकर्मी  अब तक हुए हैं चोटिल. वहीं 3 घायल व्यक्तियों का चल रहा है उपचार. इनमें से 133 को धारा 151 के तहत किया गया है गिरफ्तार. पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग से पुष्टि करने के बाद कर रही है गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें- जालोरी गेट सर्कल झंडा विवाद पर शांति वार्ता, भाजपा नेताओं ने किया बैठक का बहिष्कार

इधर जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र से 19 हुड़दंग करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी को पुलिस वाहन में जाप्ता समेत कोर्ट में भी पेश किया गया है. पकड़े गए लोग आदिल खान, राजू खान, साहिल खान, मूसे खान, इमरान, राजा अब्दुल वासिद, सत्तार, हाकीम, चिराग, रोहित प्रदीप कंडारा, आर्यमान, हिम्मत, नेमाराम अंकित कुमार है.

1. चिराग कच्छवाह पुत्र राजू कच्छवाह. उम्र 19 साल. जाति माली. निवासी विद्यासागर भगवान बाग चांदपोल थाना सूरसागर, जोधपुर
2. अदिल खां पुत्र नौसाद खां. जाति मुसलमान. उम्र 23 साल. निवासी स्टेशन रोड भनमाल, जालोर
3. अब्दुल वासीद पुत्र जुल्फीकार. जाति मुसलमान. उम्र 22 साल. निवासी 203बी सरदारपुरा, प्रथम चौपासनी रोड, जोधपुर
4. शतार उर्फ साकीर पुत्र बकसुद अली. उम्र 17 साल. जाति मुसलमान. निवासी न्यू कोहिनूर पेट्रोल पम्प के सामने वाली गली जोधपुर
5. हाकिम पुत्र शाहरूख जाति मुसलमान. उम्र 17 साल. निवासी फेजा मस्जिद प्रतापनगर जोधपुर.
6 रोहित उर्फ बबलू पुत्र किशोर. उम्र 26 साल. जाति खटीक. निवासी गली नं 10, कलाल कॉलोनी नागारी गेट जोधपुर.
7 प्रदीप कंडारा पुत्र तुलसीदास कडारा, उम्र 36 साल, जाति वाल्मिकी निवासी मसुरीया शांतिनगर हरीजन बस्ती जोधपुर.
8 आर्यमन उर्फ मोनू पुत्र महेन्द्र हंस जाति वाल्मिकी, उम्र 23 साल, निवासी श्मसान रोड प्रतापनगर थाने के पीछे जोधपुर.
ताजू खां पुत्र शेरू खां, उम्र 19 साल, जाति मुसलमान, निवासी सिराणा मलवो की ढाणी जायला जालौर हाल सी प्रिंट फेक्टरी बासनी.
10 साहेल उर्फ सेफू पुत्र अब्दुज जबार, जाति मुसलमान, उम्र 25 साल, निवासी एकलव्य भील बस्ती प्रतापनगर जोधपुर.
11 मुसा खान पुत्र समीर खां, उम्र 24 साल, जाति मुसलमान, निवासी खोखा तह भीनमाल जालोर हाल सी प्रिंट फेक्टरी बासनी,
12 इमरान उर्फ ढब्बु पुत्र बंदू खां, उम्र 33 साल, जाति मुसलमान, निवासी सिधियों की कॉलोनी खाण्डा फलसा जोधपुर,
13 राजा उर्फ राजू पुत्र रियाज मोहम्मद, उम्र 24 साल, जाति मुसलमान निवासी गीता भवन के पीछे प्रतापनगर जोधपुर,
14- हिम्मत पुत्र गेनाराम उम्र 24, जाति मेघवाल, निवासी राजका वास थाना जसवंत पुरा जालोर,
15- खेमाराम पुत्र मांगीलाल, उम्र 32 साल, जाति मेघवाल, निवासी भालु राजवा पीएस बालेसर जोधपुर ग्रामीण 16- नेमाराम पुत्र कानाराम उम्र 21 साल जाति जाट निवासी डीडावा पीएस बाकासर बाडमेर,
17- अकिंत कुमार पुत्र प्रेमसुख, उम्र 24 साल, जाति नाई, निवासी कालीबंगा पीएस पीलीबंगा हनुमानगढ,
18 – हरिसिंह पुत्र हरिती, उम्र 35 साल, जाति मीणा, निवासी गुडा चन्दोली पीएस गडमुरा क तेजाराम पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी कागोडा पुलिस थाना.
चितलवाना जिला जालौर राज.
19 मो. नावेद बेलिम पुत्र मो. जावेद बेलिम, जाति मुसलमान, उम्र 19 साल, निवासी म.न. 03 नाईयों की बगेची दस दुकान के पिछे पाल लिंक रोड थाना देवनगर जोधपुर
20 बलीद खिलजी पुत्र मो. रफिक खिलजी, जाति मुसलमान, उम्र 20 साल, निवासी रेखा कंपनी घांसमण्डी रोड पुलिस थाना सदर बाजार जोधपुर
21- मनीष पुत्र चम्पालाल, उम्र 23 साल, जाति सरगरा, निवासी 9वी चौपासनी रोङ सरगरा कोलोनी पुलिस थाना प्रतापगनर सदर जोधपुर
22- अब्दुल सब्बीर पुतर अब्दुल साजिद, उम्र 22 साल, जाति मुसलमान निवासी भवानी डेयरी के पास जगदम्बा कोलोनी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर
23 मोईन खान पुत्र मोहम्मद साकिर, उम्र 20 वर्ष, जाति मुसलमान निवासी लाला लाजपतराय कोलोनी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर
24- राजा उर्फ अबरार पुत्र अब्दुल करीम, उम्र 22 साल, जाति मुसलमान निवासी काली टंकी श्मशान रोड संजय सी कोलोनी गली न 03 पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर,
25- बिलाल खान पुत्र महबुब खान, जाति मुसलमान, उम्र 27 साल निवासी काली टकी गली नं. 01 पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर
26- अली पुत्र साकीर, उम्र 22 साल, जाति मुसलमान निवासी काली टकी संजय सी कोलोनी गली नं 03 पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर,
27 सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद साऊद जाति मुसलमान, उम्र 23 साल, निवासी अरोडा मोटर वाली गली हाजि बिल्डिंग नवी चौपासनी रोड पुलिस थाना प्रतापनगर सदर जोधपुर राहुल आरोड पुत्र स्व. श्री बालकिशन आरोड जाति प्रजापत उम्र 27 साल निवासी म. न. 96 मेडतिया गार्डन के पीछे वसुन्धरा नगर पाल रोड पुलिस थाना चौहाबोर्ड जोधपुर.
28 - शांतिलाल पुत्र भंवरलाल कानि 2451, जाति मेघवाल, उम्र 25 साल निवासी गांव उरवडिया पुलिस थाना निकुम्ब जिला चितौडगढ़ हाल अशोक उधान के पास वाईन्स की दुकान पर पुलिस थाना चौ. हा बोर्ड जोधपुर.
29- हीरालाल पुत्र नारजी, जाति मीणा, उम्र 25 साल निवासी गांव थानपर पुलिस थाना धोलापानी जिला. प्रतापगढ हाल अशोक उधान के पास कच्ची झोपडपटटी पुलिस थाना चौ. हा. बोर्ड जोधपुर पश्श्चम सहीराम पुत्र सांवराराम जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी उबासी तहसील जायल पुलिस थाना खाटु जिला नागौर
30 - महेन्द्र सिंह राठौड पुत्र नेनसिंह राठौड जाति रावणा राजपूत उम्र 29. वर्ष निवासी इनकम टैक्स ऑफिस के पास पावटा सी रोड पुलिस थाना महामंदिर
31. सिकन्दर पुत्र बिलायत हुसैन, जाति मुस्लमान, उम्र 23 वर्ष, निवासी काली टंकी के अन्दर छीपा नाडी पुलिस थाना प्रतापनगर सदर.
32. मो. खालिद पुत्र बुन्दु खां, जाति मुसलमान, उम्र 33 वर्ष, निवासी 197 गली न. 1 ज्योति नगर पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर.

 

Trending news