Amit Shah ने Jaisalmer में ली परेड की सलामी, कहा- BSF को दी जाएगी दुनिया की बेस्ट तकनीक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1041133

Amit Shah ने Jaisalmer में ली परेड की सलामी, कहा- BSF को दी जाएगी दुनिया की बेस्ट तकनीक

शाह ने कहा कि 35 हजार से ज्यादा जवानों ने अलग-अलग जगह पर बलिदान दिए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह.

Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को पूनम सिंह स्टेडियम (Poonam Singh Stadium) पहुंचें. ग्राउंड में अमित शाह ने सबसे पहले वाहन में परेड का निरीक्षण किया. साथ परेड की सलामी ली. यहां अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज 57वां स्थापना दिन, जो परंपरा के अनुरूप परेड का दिन है, पहली बार सीमा के जिले में स्थापना दिन मनाने का मोदी सरकार (Modi Government) ने निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि इस परंपरा को हमेशा के लिए जारी रहना चहिए और सीमा सुरक्षा के लिए जवानों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः 5 दिसम्बर को BSF के राइजिंग डे का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

शाह ने कहा कि 35 हजार से ज्यादा जवानों ने अलग-अलग जगह पर बलिदान दिए हैं. इसमें बीएसएफ (BSF) सबसे आगे हैं इसलिए सभी की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं. सीमा सुरक्षा बल का गौरव पूर्ण इतिहास है. आज दुनिया की सबसे बड़ी सीमाओं की सुरक्षा करने वाली हमारा बीएसएफ है. फिर चाहे वो राजस्थान (Rajasthan news) हो या गुजरात. नदियां हो या रेगिस्तान. सेना और सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने लौंगेवाला में एक पूरी टैंक की बटालियन को खदेड़ दिया था, जो आज भी ट्रेनिंग सेंटरों में सिखाया जाता है. 

अमित शाह ने कहा कि जहां-जहां सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ. वहां हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है. हमारे जवान और सीमा को कोई हलके में नहीं ले सकता. जब उरी और पुलवामा में हमला हुआ तब एक मजबूत निर्णय लेते हुए एयरस्ट्राइक का निर्णय लिया गया. शाह ने कहा कि ड्रोन प्रतिरोधी तकनीक को ईजाद किया जा रहा है. इस पर काम जारी है. दुनिया की सबसे उच्च तकनीक बीएसएफ को दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः गृह मंत्री अमित शाह के जैसलमेर दौरे का आज दूसरा दिन, BSF के जवानों को करेंगे संबोधित

वहीं, अमित शाह ने ग्राउंड का निरीक्षण किया. उनके साथ बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में बीएसएफ में सराहनीय सेवाएं देने वाले जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. उसके बाद अमित शाह जवानों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के 13 फ्रंटियर के जवान हिस्सा ले रहे हैं. 

कई कार्यक्रमों का आयोजन
इस कार्यक्रम में पुरुष-महिला जवानों की पैदल मार्चिंग की निकाली. उसके बाद डॉग स्क्वायड, हॉर्स स्क्वायड, कैमल स्क्वायड परेड में शामिल हुई. आर्टिलरी रेजिमेंट, एयरविंग और देश का आठवां अजूबा कही जाने वाली कैमल माउंटेन बैंड भी आयोजन में शामिल हुआ. अमित शाह ने परेड की सलामी ली. 

कार्यक्रम में डॉग-शो, अस्त्र-शस्त्र हैंडलिंग प्रदर्शन, पैरा एडवेंचर प्रदर्शन और सीमा भवानी (महिला) व जांबाज दल द्वारा मोटरसाइकिल के साथ भी प्रदर्शन किया. उसके बाद बीएसएफ दिवस के इस कार्यक्रम में सराहनीय सेवा देने वाले जवानों और उनके परिजनों को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया गया. 

Trending news