हरिद्वार में गाय के लिए व्यास ने त्यागा भोजन, फलोदी में नंदी शाला नहीं बनने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1092034

हरिद्वार में गाय के लिए व्यास ने त्यागा भोजन, फलोदी में नंदी शाला नहीं बनने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

महेश पन्नालाल व्यास से जब इस बारे में फोन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गौ माता बहुत दुखी है, जंगल सीमित हो रहे है, वनस्पति समाप्त हो रही है. किसी जमाने मे हमारे गौवंशों को पौष्टिक सेवन ,धामन ,घास खाने को मिलता था जिससे दूध ,घी की कोई कमी नहीं रहती थीं.

परंपरागत रिवाज भूलते जा रहे लोग.

Phalodi: जोधपुर जिले के फलोदी विधानसभा सभा से कांग्रेस नेता महेश पन्नालाल व्यास इन दिनों हरिद्वार तीर्थ स्थल पर है। जहां पित्र तर्पण व अन्य धार्मिक कार्यों के साथ फलोदी विधानसभा क्षेत्र की गोचर भूमि के संरक्षण व क्षेत्र में आवारा गोवंशों के रखरखाव को लेकर नंदी शाला निर्माण कार्य नहीं होने तक अन्न ग्रहण नहीं करने का संकल्प लिया है.

महेश पन्नालाल व्यास से जब इस बारे में फोन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गौ माता बहुत दुखी है, जंगल सीमित हो रहे है, वनस्पति समाप्त हो रही है. किसी जमाने मे हमारे गौवंशों को पौष्टिक सेवन ,धामन ,घास खाने को मिलता था जिससे दूध ,घी की कोई कमी नहीं रहती थीं. लेकिन आज सिंथेटिक दूध जहर के रूप में हमारे बच्चे पी रहे हैं, जिसके कारण अल्प आयु में जवान बुढापे का शिकार हो रहे हैं. उसकी अकाल मृत्यु विभिन्न बीमारियों के कारण हो रही है. 

यह भी पढ़ेंः Barmer: साले ने जीजा को गोलियों से भूना, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

व्यास ने बताया कि फलोदी नगरपालिका क्षेत्र में करीब 1350 बीघा भूमि गोचर भूमि है, लेकिन इसमें गोवंशों के चरने योग्य घास का आभाव है. क्षेत्र की गोचर भूमि का सीमांकन नहीं होने के कारण भू माफियाओं की नजर उस पर है. क्षेत्र में गौवंशों के साथ नन्दी की संख्या अधिक हो गई है, जिनकी सुरक्षा नहीं हो पा रही है वे अकाल मौत मर रहे है जिसके कारण धरती पर कष्ट बढ़ रहे है.  हिन्दू समाज को इस तरफ ध्यान देना होगा अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान होगा

गौचर भूमि पर नन्दी शाला बनने तक अन्न को त्यागा
कांग्रेस नेता महेश पन्नालाल व्यास ने सोमवार को हरिद्वार में गंगा के तट पर फलोदी की 1350 बीघा गौचर भूमि की चार दीवारी, नगरपालिका क्षेत्र में एक नन्दी शाला बनने तक अन्न त्यागा देने का एलान किया गया है. व्यास ने बताया फलोदी के सर्व समाज हर परिवार से सहयोग लिया जाएगा, जिससे प्रत्येक परिवार को लगेगा कि गोचर भूमि हमारी है. गौ माता के सेवा में मेरा भी अंशदान है. कार्य पूर्ण होने पर हरिद्वार से गंगा जल लाकर 11 नन्दी के चरण पखार कर अन्न ग्रहण करेंगे. व्यास ने बताया कि राज्य सरकार से गौचर विकास के लिए राशि ली जाएगी शेष राशि जन सहयोग से ली जाएगी.

परंपरागत रिवाज भूलते जा रहे लोग
युवा नेता व्यास ने बताया हमारे पूर्वजों ने जो रिवाज परम्पराएं चलाई वो हम भूल गए जिसके कारण हमे नुकसान हुआ, ओरण गोचर की परिक्रमा हम भूल गए तभी ये गौचर क्षेत्र कम हुआ है. उस परम्परा को भी जीवित किया जाएगा. हमारी संतान इन परंपराओं से अनभिज्ञ हो गई है. उन्हें पुनः स्मरण कराने की आवश्यकता है.

Reporter- Arun Harsh

 

 

 

 

Trending news