जैसलमेर के अमरसागर गांव में शुक्रवार को सुबह एक नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी फैल गई. एएनएम निवास के पीछे झाड़ियों में शव को देखकर लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात कन्या के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
Trending Photos
Jaisalmer: जैसलमेर के अमरसागर गांव में शुक्रवार को सुबह एक नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी फैल गई. एएनएम निवास के पीछे झाड़ियों में शव को देखकर लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात कन्या के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस की पूछताछ में ANM ने बताया कि यह रात की घटना है जब मरी हुई बच्ची पैदा होने के बाद फेंकने की बात सामने आई है.
अमरसागर एएनएम के निवास के पीछे मिला शव.
यह भी पढ़ेंः Jaisalmer: शहर के व्यस्ततम चौराहे पर बड़ी वारदात, मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी
शहर से 10 किलोमीटर पेपर स्थित अमरसागर गांव में सुबह नवजात कन्या के शव को लेकर पुलिस पूछताछ कर की. जांच अधिकारी केवलदास रामावत ने बताया कि अमरसागर में काम कर रही एएनएम बीना यादव से पुलिस ने पूछताछ कि तब उसने बताया कि बच्ची का जन्म 12 जनवरी को हुआ था. ये मृत ही पैदा हुई थी. हमने शव बच्ची के परिजनों को सौंप दिया था. अब बच्ची के परिजनों ने शव का क्या किया? इसकी मुझे जानकारी नहीं है. जैसलमेर जिले में एक बार फिर इस तरह से एक नवजात कन्या का शव मिलना लोगों में कई सवाल खड़े करता है. जांच अधिकारी केवलदास रामावत ने बताया कि हमने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों को भी पूछताछ के लिए बुला लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा तय होगी.
Report: Shankar Dan