Jodhpur News: 450 KG डोडा पोस्त सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा व स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त, बिलाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1887617

Jodhpur News: 450 KG डोडा पोस्त सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा व स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त, बिलाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी कार से अवैध डोडा पोस्त, हथियार, कारतूस व रूपए सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए.

Jodhpur News: 450 KG डोडा पोस्त सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा व स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त, बिलाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी कार से अवैध डोडा पोस्त, हथियार, कारतूस व रूपए सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए. पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई कर 450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व 56 हजार रूपए जब्त किए. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पहले क्रेटा कार को पकड़ा जबकि दुसरी कार को भगा कर ले गए. पुलिस ने खेजड़ला गांव कर पीछा किया तो आरोपी कार छोड़कर भाग गये.

इस दौरना पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को दबोचा. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खारिया गांव में नाकाबंदी की. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतू विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा व वृत बिलाड़ा की पुलिस टीम ने लग्जरी वाहन क्रेटा कार व स्वीफ्ट डिजायर कार सहित 450 किलोग्राम मादक पदार्थ अवैध डोडा पोस्त मय डोडा पोस्त राशि 56,090 रूपये व तीन तस्करों को गिरफतार कर मय हथियार एक 12 बोर बन्दूक मय 01 कारतूस व एक पिस्टल मय 04 कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की.

अभियान के दौरान अति0पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व वृताधिकारी, वृत बिलाडा के निकट सुपरविजन में चलाये जा रहे मादक पदार्थों के विरूद्व धरपकड़ अभियान के तहत आज थानाप्रभारी भंवरलाल थाना बिलाड़ा मय जाब्ता मय वृत कार्यालय बिलाडा टीम मय सरकारी वाहन बोलेरो नम्बर आर.जे. 19 यू.सी. 0580 मय चालक के राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर पिचियाक तिराये पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों को चेक कर रहे थे.

नाकेबंदी के दौरान राकेश जाखड हैडकानि. सीआईडी सीबी जयपुर ने बताया कि एक क्रेटा कार व एक स्वीफ्ट डिजायर कार डोडा पोस्त से भरी हुई है. जिसे तस्कर विजयनगर (ब्यावर) से लेकर आ रहे हैं, जिस पर दौराने नाकाबंदी सरहद हीरसागर रामदेव मंदिर के पास हाईवे पर खारिया मीठापुर की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार नम्बर आर.जे. 45 सी.पी. 6019 तेज गती से आती हुई दिखाई दी.

पुलिस नाकाबंदी देखकर गाड़ी को वापस घुमाकर ले जाने लगा, तभी सीओ कार्यालय चालक सजंय कुमार द्वारा प्राईवेट वाहन से क्रेटा कार के टक्कर मारकर रूकवाया जिसमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था, क्रेटा कार चालक नीचे उतर कर भागा, तभी पीछे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार ओ.डी. 10पी 3168 आकर रूकी तो क्रेटा चालक उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठकर स्वीफ्ट चालक स्वीफ्ट डिजायर कार को वापस घुमा कर भागा, जिस पर थानाप्रभारी बिलाडा मय जाब्ता ने पीछा किया पीछा करते हुए वृत्ताधिकारी बिलाडा को जरिये फोन सूचना दी.

जिस पर वृत्ताधिकारी बिलाडा ने थानाधिकारी पीपाडशहर व थानाधिकारी बोंरून्दा को सख्त हथियार नाकाबंदी हेतु के निर्देश दिये तथा वृत्ताधिकारी मय जाब्ता व थानाधिकारी पीपाडशहर मय जाब्ता द्वारा सरहद रूणकिया खेजडला रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई, इतने में स्वीफ्ट डिजायर कार तेज गति से आई, नाकाबंदी देखकर चालक ने स्वीफ्ट डिजायर कार को वापस घुमाकर खेजडला की तरफ भागा.

जिस पर थानाधिकारी पीपाडशहर मय जाब्ता द्वारा स्वीफ्ट डिजायर कार का पीछा किया. सरहद खेजडला में स्वीफ्ट डिजायर कार जिसमें अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई को रोड के साईड में छोड़ कर तीन व्यक्ति भैंसाद माताजी के ओरण की तरफ हथियार लहराते हुए भागे, जिस पर थानाधिकारी पीपाडशहर मय जाब्ता द्वारा पीछा करके एक व्यक्ति जिसका नाम श्रवण को पहाड़ी के पास दस्तयाब किया जिसके पहाड़ी के पास पत्थरों पर गिरने से चोट लगी.

अन्य दो अपराधी जिसमें से एक के पास 12 बोर बंदूक व दूसरे के पास पिस्टल को लहराते हुए भागते हुए के पीछे जोधाराम ने पीछा किया, जिस पर एक शख्स जिसके पास 12 बोर की बंदूक थी जिससे जोधाराम के उपर फायर किया. लेकिन हैडकानि. ने अपना बचाव करता हुआ पीछा जारी रखा, दोनों व्यक्ति माताजी के ओरण आगे आगे भागते रहे. जिसके पीछे पीछे जोधाराम 04-05 किलोमीटर तक भागता रहा.

ये भी पढ़ें- Alwar Crime: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 6.50 लाख रुपये व अवैध संबंध के चलते हुई हत्या, सिर्फ इस वजह से पकड़ा गया कातिल

हैडकानि. ने थानाधिकारी पीपाडशहर को लगातार मुलजिमानों की लोकेशन बताता रहा, थानाधिकारी पीपाडशहर मय पीपाड थाना का जाब्ता व थानाधिकारी बोंरून्दा मय जाब्ता वृत्त कार्यालय बिलाडा का जाब्ता व थाना बिलाडा का जाब्ता भैंसाद माता पहाडी में छिपे हुए सूचना मिलने पर दोनो व्यक्तियों को चारों तरफ से घेरा डालकर फायरिंग की चेतावनी दी.

इस पर दोनों तस्कर हनुमानराम व महेश भागते हुये भैसाद माताजी के मन्दिर के पास पहाड़ पर तेज गति से भागने लगे जिससे पत्थरों पर गिरने से पैरो में चोट लगी. इस पर पुलिस जाब्ते द्वारा मय लोडेड हथियार एक 12 बोर बंदूक मय 01 कारतूस व एक पिस्टल मय 04 कारतूस के साथ दस्तयाब कर दिया तथा दोनों वाहनों क्रेटा कार नम्बर आर.जे. 45 सी.पी. 6019 व स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर ओ.डी. 10पी 3168 को जब्त कर दोनो वाहन से कुल 450.200 किलोग्राम मादक पदार्थ अवैध डोडा पोस्त बरामद करके तस्कर हनुमानराम, महेश व श्रवण को गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस. एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण कर अनुसंधान भोपालगढ़ के हवाले किया गया.

Trending news