Bhopalgarh: राजस्थान के जोधपुर जिले के बावड़ी कस्बे सहित आस-पास के गांव में आवारा पशुओं में और गोशाला में लंपी स्किन की रोकथाम के लिए काढ़ा पिलाकर उन्हें लापसी बनाकर खिलाई जा रही है. गौभक्त कोजाराम सियोल और नरसिंह राम ने बताया कि लवेरा खुर्द गांव में आवारा गोवंश को बचाने के लिए गांव के कोजाराम गजे सिंह भाटी नेता, रामगढ़ सेठी सेन, नेमाराम, ओमाराम माली, सुरेश सियोल वार्ड पंच कोजाराम मेघवाल के नेतृत्व में दर्जनों गौभक्तों की उपस्थिति में आयुर्वेदिक काढ़ा बना बनाकर गायों को पिलाया गया.
काढा बेसहारा गायों में लंपी स्किन बीमारी के बचाव के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ. गौवंशों के लिए लगभग दो क्विंटल से भी अधिक लापसी बनाकर इन्हें खिलाई गई. उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं का कोई सहारा नहीं होने के चलते आज सभी गौभक्तों ने गांव आस-पास घूम रही गायों को लापसी काढ़ा पिलाकर लापसी खिलाई गई है जिससे पशुओ में फैल रही लंपी स्किन बीमारी से अधिकाधिक पशुओं को बचाया जा सके.
Trending Now
लापसी और काढ़ा बनाने के लिए गांव के दर्जनों युवा गौ सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहे है. बता दें कि बड़ी संख्या में लंपी पीड़ित गायों की दर्दनाक मौत देखने को मिल रही है. प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, बड़ी संख्या में गौभक्त लंपी पीड़ित गोवंश के उपचार में जुटे हुए है और गोवंश को बचाने का प्रयास कर रहे है.
खबरें और भी हैं...