Luni: फिर गहराया पेयजल संकट, कस्बे में नहीं हो रही जलापूर्ति, ग्रामीण हुए परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1367099

Luni: फिर गहराया पेयजल संकट, कस्बे में नहीं हो रही जलापूर्ति, ग्रामीण हुए परेशान

Luni: राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी कस्बे में एक बार फिर से पेयजल संकट गहराया गया है, जिसके चलते कस्बे के वार्डों में एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप्प पड़ी है.

फिर गहराया पेयजल संकट

Luni: राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी कस्बे में एक बार फिर से पेयजल संकट गहराया गया है, जिसके चलते कस्बे के वार्डों में एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप्प पड़ी है.
जानकारी के अनुसार गर्मी के दिनों में पेयजल संकट के बाद बारिश होने से पेयजल समस्या दूर हो गई थी, लेकिन बारिश के अलविदा के साथ ही अब एक बार फिर लूणी कस्बे में पेयजल संकट गहरा गया है. 

पेयजल विभाग लूणी के सहायक कर्मचारी रामसिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले पर्याप्त पानी आ रहा था, तब एक ही दिन में 5 जॉन में जलापूर्ति सप्लाई दी जा रही थी, लेकिन दो दिनों के लिए लूणी का पानी बंद कर अन्यत्र छोड़ा गया, तब से कुड़ी हौद से लूणी कस्बे में आने वाली जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है. वहीं इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता महेंद्र किराड़ से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुड़ी हौद पर एक पंप चल रहा था, अब दो पंप चालू कर दिए गए है और लाइनों का निरीक्षण करके कहां पानी की गड़बड़ी या चोरी हो रही है, उसकी जानकारी जुटाकर पेयजल सप्लाई दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान को आज मिल सकता है नया सीएम! किसकी चमकेगी किस्मत?

किराड़ ने कहा कि जल्द से जल्द लूणी कस्बे में जलापूर्ति सुचारू करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने लूणी कस्बे में जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जलापूर्ति दुरस्त करने हेतु कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए. गौरतलब है कि लूणी में 25 जॉन में 80 किलोमीटर पाइपलाइन और 80 वॉल लगाए गए है. लूणी में प्रतिदिन कम से कम पांच लाख लीटर पानी की आवश्यक्ता होती है, लेकिन आ रहा सिर्फ दो लाख लीटर, जिसके चलते पेयजल संकट खड़ा हो गया है.

खबरें और भी हैं...

REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती

जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं

Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा

अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला

Trending news