Jodhpur News:राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में अपने आप की पहली ऐसी अनूठी पहल होगी जब किसी संस्थान ने उमराह जाने वाले हाजियों की आर्थिक दिक्कतो को आसान करते हुए उनके सपने को साकार करने के लिए एक प्लान तैयार किया है, जिससे अब उमराह जाने का सोचने वाले मुस्लिम भाई और बहन जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैय वह भी अब उमराह जा पाएंगे.
ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी स्टोर तमिलनाडु के अध्यक्ष जे फारूक साहब की देख-रेख में सउदिया सरकार के सहयोग से ऐसा प्लान तैयार किया है, जिससे अब हज यात्री आधे से भी कम खर्च पर उमराह कर सकेंगे.
Trending Now
ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी स्टैर तमिलनाडु के अध्यक्ष जे फारूक साहब ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि उमराह पर जाने वाले हाजियों की खिदमत के लिए सोसायटी द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. सीमित आय कमजोर आय वर्ग वालो के लिए कम से कम कीमत पर उमराह कराने जा रही है.
उमराह पर जाने वालों को मोहल्ले की मस्जिद के पेश इमाम व गांव के सरपंच या शहर काजी से यह प्रमाण पत्र बना कर देना होगा कि कमजोर आय वर्ग की श्रेणी में है इसी वर्ष से तमिलनाडु स्टेट से उमराह की फ्लाइट रवाना की जाएगी.
सोसायटी के हज फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी ने जानकारी दी 2025 में हज पर जाने की इच्छुक हाजियों के लिए अगस्त माह से हज ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी जो लोग 2025 में हज करना चाहते हैं.
वह ऋषि जीम नौशाद भाई प्रताप नगर, सुबह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक शाम 5.00 बजे से 6:00 बजे तक फिटनेस ट्रेनिंग निशुल्क दी जाएगी हज के दौरान सउदिया में 15 से 17 किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलना होता है उसको ध्यान में रखते हुए हज फिटनेस की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है.