Jodhpur News: नारनाड़ी में अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, 70 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2422673

Jodhpur News: नारनाड़ी में अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, 70 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में नारनाडी में रविवार रात चोरों ने एक घर में डाका डाल दिया. चोर घर से करीब 70 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए हैं. पुलिस ने परिवादी के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नर के बोरानाडा थाना इलाके के नारनाडी में एक मकान में बीती रात चोरी हो गई. चोर घर के पीछे से खिडकी से सरिया मोड़ कर अंदर घुसे और वहां से 70 लाख कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर गए. घटना के वक्त परिवार के तीन चार सदस्य आंगन और छत पर सो रहे थे. इसमें किसी जानकार का हाथ होने का भी अंदेशा है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जाने के साथ मौके पर एमओबी और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. इस बारे में बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई है. वहीं, पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों को लगाया है.  

क्या-क्या हुआ चोरी ?
एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि बोरानाडा सर्किल के नारनाडी गांव के राजपुरोहितों का बास में प्रेम सिंह राजपुरोहित रहते है. 7-8 सितंबर की रात को चोर उनके घर से सोने की 7.5 तोला आड, 3.5 तोला का रखड़ी सेट, झूमर झेला 3 तोला, हथफूल 5 तोला, बाजूबंद 3.5 तोला, तड़ा 2 तोला, कंठी 1 तोला, नेकलेस 2 तोला, चेन 1 तोला, नागरी 1 तोला, टिडा 1 तोला, अंगूठियां 2 वजन एक तोला, लेडीज अंगूठी दो तोला, नथ आधा तोला, 10 फीणियां, 3 जोड़ी बालियां, बिछिया, लोगों की जोडियों के साथ चांदी के 60 तोला कड़ला, 25 तोला पायलें, 30 तोला कंदोरा, 8 पायजेब, 8 जोड़ी बिछिया, 4 कटोरिया, 2 आदि ले गए. इसके अलावा 4 लाख के गिलास, दो सिक्के, तोड़े 10 नग 7 हजार कैश भी ले गए. 

गिरवी रखे आइटम चोरी होने की आशंका
अब तक जांच में पता लगा कि चोरी किया गया सारा सामान परिवादी के दिवंगत मां, पत्नी के अलावा गिरवी रखे हुए लोगों का था. परिवादी ब्याज बट्टे का कार्य भी करता है. ऐसे में कुछ आइटम गिरवी वाले भी हो सकते है. 

जानकार का हाथ होने का अंदेशा  
एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि इसमें किसी जानकार का हाथ होने का भी अंदेशा है. चोरों को सारे सामान का पता था और उन्होंने आर्टिफिशियल आइटमों को हाथ नहीं लगाया. लेडिज बैग में सारा सामान भर कर ले गए. 

फुटेज में एक दो लोगों का दिखा मूवमेंट  
फुटेज से पता लगाता है कि इसमें एक दो या ज्यादा भी शामिल हो सकते है. फुटेज में एक दो लोगों के पदचिन्हों का पता लगा है. नकबजन ऐसे रास्ते से आए है, जहां पर अंधेरा है. पीछे की दीवार फांद कर प्रवेश किया और खिडकी से सरिया को मोड़ कर प्रवेश किया गया है. खिडकी काफी बड़ी है और कोई बड़ा व्यक्ति भी इसमें प्रवेश कर सकता है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan High Court: मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी, चालान पेश... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news