Jodhpur News: जोधपुर रेंज साईक्लोनर टीम का ताबड़तोड़ धमाका जारी, ऑपरेशन वज्रमाल चलाकर अंर्तजिला इनामी बदमाश को धरदबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2471321

Jodhpur News: जोधपुर रेंज साईक्लोनर टीम का ताबड़तोड़ धमाका जारी, ऑपरेशन वज्रमाल चलाकर अंर्तजिला इनामी बदमाश को धरदबोचा

Jodhpur News: जोधपुर रेंज साइक्लोनर टीम ने दो जिलों के वांछित इनामी लूट के आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी प्राप्त की है. विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि अपराधियों के लंबे समय से काल बनकर टूटने वाली रेंज स्तरीय साइक्लोनर टीम द्वारा फिर एक बार कार्रवाई करते हुए दो जिलों के बडे़ वांछित इनामी अपराधी को धर दबोचा.

Jodhpur News

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर रेंज साइक्लोनर टीम ने दो जिलों के वांछित इनामी लूट के आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी प्राप्त की है. विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि अपराधियों के लंबे समय से काल बनकर टूटने वाली रेंज स्तरीय साइक्लोनर टीम द्वारा फिर एक बार कार्रवाई करते हुए दो जिलों के बडे़ प्रकरणों में वांछित इनामी अपराधी को धर दबोच कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

यह भी पढ़ें- 

जोधपुर रेंज जिला बाड़मेर में पुलिस थाना कोतवाली के लूट के मामले में वांछित होने से 25000 रुपये का इनाम घोषित था. वहीं जिला बालोतरा के पुलिस थाना बालोतरा में लूट के प्रकरण में वांछित होने से 5000 रुपये का इनाम घोषित था. अपराधी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र किरपा राम निवासी हीरा की ढाणी, पुलिस थाना गिड़ा, जिला बाड़मेर को बडे़ नाटकीय तरीक में गिरफ्तार किया. वांछित आरोपी जिला बाड़मेर में बड़ी लूट के मामले में वांछित था, वहीं जिला बालोतरा में भी सनसनीखेज वारदात में शामिल था. 

 

रेंज के दो जिलों से लूट जैसी बड़ी अपराधिक वारदात में वांछित होने से महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी हेतु "ऑपरेशन वज्रमाल" चलाया जाकर साईक्लोनर टीम को अपराधी की दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिए. साईक्लोनर टीम के महिपाल सिंह हेड कानि एवं गोपाल जाणी कानि बाड़मेर की मानवीय सूचना के आधार पर दो माह के तकनीकी अन्वेषण से अपराधी की पुरी कुण्डली खोजी. 

 

विश्लेषण के दौरान ज्ञात हुआ कि अपराधी पुणे में किसी स्टील का कार्य करने वाले के संपर्क में है, जो महाराष्ट्र राज्य में मार्बल व टाईल्स लगाने का कार्य करता है. पुणे में पुष्पेंद्र के ठिकाने पहुंची टीम को वहां पता चला कि पुष्पेन्द्र दुर्गापूजा की छुट्टी मनाने के लिए राजस्थान गया हुआ है और अब वापस नहीं आने की बोलकर गया है. उसके साथ काम करने वालों ने बताया कि पुष्पेन्द्र अक्सर जोधपुर के रावणवध की चर्चा करता रहता था तथा यह बताता था कि हमारे जोधपुर में तीन नहीं पांच पुतले जलाए जाते हैं.

 

कभी तुम लोगों को भी दिखाने ले चलूँगा. सब कहते थे कि तीन ही पुतले जलाए जाते हैं, तुम झूठ बोलते हो. तब उसने कहा था कि इस बार रावणवध के वीडियो तुम लोगों को भेजूंगा, तब तुम्हें विश्वास होगा. साथ वालों ने यह भी बताया कि वह एक साथी के साथ टैक्सी से राजस्थान गया है. टीम को अंदाजा लग गया कि पुष्पेन्द्र अवश्य ही जोधपुर आएगा. पुणे के साथियों के अनुसार पुष्पेन्द्र मोबाईल इस्तेमाल नहीं करता था. 

 

पुणे में गहन अन्वेषण से टैक्सी वाले की तलाश करने पर टैक्सी वाले का फोन नंबर मिल गया. उसे फोटो दिखाने पर पुष्पेन्द्र को जोधपुर ले जाने की बात बताई तथा एक पूरा पता बताने के स्थान पर जोधपुर के पाल रोड के आस-पास भादू मार्केट में उतारना बताया. पूछताछ में टैक्सी वाले ने यह भी बताया कि वहां से एक महिला उसे साथ ले गई थी. उक्त सूचना पर पांच दिवस तक पुलिस पूरे इलाके में किराये पर लिए मकानों का गहन सर्वेक्षण करती रही तथा संदिग्ध मकान का पता लगाने का प्रयास करती रही पर पूर्ण सफलता हाथ नहीं लगी. 

 

आखिरकार साईक्लोनर टीम द्वारा मकान किराया पर लेने हेतु किरायादार बनकर अपराधी के घर तक पहुंची, तो एक मकान मालिक ने बताया कि यहां एक महिला रहती है, जो कई महीने से किराये पर रहती है. परन्तु किराया एडवांस देने का बोलने पर भी अब तक किराया नहीं दिया है और कहती है कि पति बाहर से कमाकर आएगा तब किराया दूंगी. कल रावण का चबूतरा मैदान में भी चप्पे-चप्पे पर साईक्लोनर टीम के जवानों ने पुष्पेन्द्र को तलाशने का प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी.

 

आखिरकार किरायेदार बनकर साईक्लोनर टीम पुनः उसी मकान में पहुंची, तो मकान मालिक ने बताया कि उसकी किरायेदार का पति भी आया हुआ है तथा कल दोनों पहली बार घर से बाहर निकले तथा रावणवध देखने रावण चबूतरे पर भी गए थे. साईक्लोनर टीम ने किराया दिलाने के नाम पर किरायेदार को बुलवाया. पहले पत्नी आकर झगड़ा करने लगी पर उसे झगड़ते देखकर पति भी बाहर निकल आया.

 

साईक्लोनर टीम उसे देखते ही पहचान गयी तथा तत्काल दबोच लिया. शातिर बदमाश पुष्पेन्द्र ने साईक्लोनर टीम को धमकाते हुए अपने आप को बड़ा दादा बताते हुए देख लेने की धमकी दी तथा चेताया कि उसके उपर पहले से ही कई प्रकरण दर्ज है. एक ओर हो जाएगा, तो कोई परेशानी नहीं है पर टीम का इलाज कर देगा. पर जैसे ही साईक्लोनर टीम ने अपना परिचय दिया. 

 

उसकी पत्नी बीच में आ गई तथा पति को यह रहते हुए शांत कर दिया कि साईक्लोनर टीम से उलझकर कोई फायदा नहीं, यह विशेष कमांडो टीम है, तो पुष्पेन्द्र चुपचाप पुलिस टीम के साथ चल पड़ा. प्रारंभिक पूछताछ में पुष्पेन्द्र ने अन्य जिलों के कुछ जघन्य अपराधों में भी स्वयं का नाम होने की बात बताई है तथा कई अन्य महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं.

 

Trending news