Jodhpur News- बाडमेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह की पत्नि और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवन्त सिंह जसोल की पुत्रवधू चित्रासिंह की पार्थिव देह आज दोपहर को पंच तत्व में विलीन हो गई.
Trending Photos
Jodhpur News- बाडमेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह की पत्नि और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवन्त सिंह जसोल की पुत्रवधू चित्रासिंह की पार्थिव देह आज दोपहर को पंच तत्व में विलीन हो गई. दो दिन पूर्व सड़क हादसे में पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह जसोल और उनके पुत्र हमीर सिंह घायल हो गए थे, वही चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद चित्रासिंह की पार्थिव देह को जोधपुर एयरपोर्ट के निकट पाबूपुरा स्थित उनके फार्म हाउस पर लाया गया था. जहां गुरूवार को उनका हिन्दू रीति- रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पूर्व चित्रा सिंह की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. उनकी पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधायक प्रतापपुरी, विधायक रविन्द्रसिंह भाटी, विधायक अतुल भंसाली,विधायक अशुंमानसिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड, पूर्व जेडीए चैयरमेन प्रो महेन्द्रसिंह राठौड,कांग्रेस नेता सुनील परिहार सहित मारवाड़ क्षेत्र के कई राजपूत घराने के गणमान्य के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ आमजन अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से चित्रा सिंह को पुष्प चक्र अर्पित किए . भाजपा के पूर्व देहात अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला ने पूर्व सीएम राजे की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किए. चित्रा सिंह के पुत्र हमीर सिंह, जो दुर्घटना में घायल हो गए थे, वे भी अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के साथ ही उन्होंने मुखाग्नि दी. मुखाग्नि के साथ ही चित्रा सिंह की पार्थिव देह पंच तत्व में विलीन हो गई.
गौरतलब है कि लंबे समय तक अपने ससुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह जसोल ,पति मानवेन्द्रसिंह जसोल के साथ राजनीति में उनके साथ खड़ी रहने वाली चित्रा सिंह अब इस दुनिया को छोडकर ईश्वर के पास चली गई है. आमजन और खासकर महिलाओं के बीच चित्रा सिंह की एक अलग ही छवि थी, जो उनको लोकप्रिय बनाती थी, लेकिन वे अब हमारे बीच नहीं है और उनका शरीर पंच तत्व में विलीन हो चुका है.
चित्रा सिंह के पति पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. उनको अलवर से मंगलवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां उनका आइसीयू में उपचार प्रारंभ किया गया है. मानवेन्द्र की हालत खतरे से बाहर है. उनकी पसलियों में फ्रेक्चर और फेफड़ों में चोट है.