Sikar News: सीकर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, खेतों पर जमी बर्फ की परतें, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560304

Sikar News: सीकर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, खेतों पर जमी बर्फ की परतें, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी और उसके आसपास के इलाकों में सर्दी का कहर चरम पर है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब खेतों में भी दिखने लगा है. 

Sikar News: सीकर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, खेतों पर जमी बर्फ की परतें, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Sikar News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी और उसके आसपास के इलाकों में सर्दी का कहर चरम पर है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब खेतों में भी दिखने लगा है. किसानों की फसलों पर बर्फ की मोटी परत जम चुकी है.

इतना ही नहीं, खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पाइपों के अंदर और बाहर भी बर्फ जमी हुई है. सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह के समय लोग रजाईयों में दुबके रहते हैं और बाहर निकलने के लिए मजबूरी में गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. फिर भी ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही.

सीकर जिले में और फतेहपुर सहित क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने धुजणी छुडा कर रख दी है. फतेहपुर एवं क्षेत्र में गत एक सप्ताह से सर्दी के कडक तेवरों की वजह से सामान्य जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. छठवें दिन भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी अनुसार आज का न्यूनतम तापमान माइनस में 1.0डिग्री दर्ज किया गया है.

कड़ाके की सर्दी की वजह से लोग अलाव जला कर ठिठुरन भरी सर्दी से निजात पाने की जुगत करते नजर आ रहे है. जबकि सूर्यदेव की चटक धूप निकलने से आमजन को सर्दी से दोपहर में थोड़ी राहत मिलती हैं. जबकि सुबह शाम और रात को कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. 

तेज सर्दी के कारण लोगों का आगमन भी कम ही नजर आता है, तेज सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आते हैं. वहीं चाय पानी की दुकानों के आगे लोग अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाने की जुगत करते हुए भी देखे जाते हैं. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं. वहीं फसलों पर बर्फ जमने से किसानों को फसल खराबे की चिंता सताने लगी है.

Trending news