विद्या भारती द्वारा संचालित श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ओसियां में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Osian: विद्या भारती द्वारा संचालित श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर ओसियां में आयोजित मातृ सम्मेलन में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय बालिका शिक्षा सह संयोजिका बहिन प्रमिला शर्मा ने कहा कि मां बालक की पहली गुरु और परिवार की प्रथम पाठशाला होती हैं.
यह भी पढ़ें - जोधपुर में राजकीय विद्यालय सिरमण्डी और निम्बली बेरा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
विद्या भारती द्वारा संचालित श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ओसियां में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता अखिल भारतीय बालिका शिक्षा सह संयोजिका बहिन प्रमिला शर्मा, मुख्य अतिथि इतिहास व्याख्याता राजकीय पी जी महाविद्यालय ओसियां डॉ. उषा पुरोहित और पूनम चांडक बालिका शिक्षा प्रमुख श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ओसियां ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रधानाचार्या इन्दुबाला पुरोहित ने अतिथियों का परिचय करवाया और विद्यालय की वर्षभर की गतिविधियों का वृत प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ें - महिला दिवस से पूर्व ओसियां में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता
मुख्य वक्ता प्रमिला शर्मा ने मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां बालक की प्रथम गुरु होती है और परिवार बालक की प्रथम पाठशाला होती है. उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, तेजस्वी माता मदालसा और जीजाबाई के उदाहरण देते हुए मातृशक्ति को उनके अनुसार अनुसरण करने का आग्रह किया. मां निर्मात्री है जब बालक विद्यालय से घर आता है तो उसका स्वागत करना चाहिए. इससे बालक का जीवन व्यवस्थित और संस्कारक्षम बनेगा. विद्या मंदिर श्रेष्ठ शिक्षा और उत्तम संस्कार निर्माण का केंद्र है. यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थी मातृभक्त, पितृभक्त, गुरुभक्त और राष्ट्रभक्त बनते है.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर उषा पुरोहित ने मां की ममता और उसके महत्व के बारे में बताया. कक्षा सप्तमी की बहिन देविका ने काव्य गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन दीदी कृष्णा ने किया. पूनम चांडक ने मातृ सम्मेलन में उपस्थित मातृशक्ति और अतिथियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विक्रम सिंह चौधरी अध्यक्ष प्रबंध समिति, विमल सोनी कोष प्रमुख, संग्राम सिंह आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर और प्रधानाचार्य रतनाराम चौधरी, लेखा प्रमुख प्रेमाराम और आचार्य दीदी जी उपस्थित थे.
Report: Arun Harsh