लूणी में अवैध अंग्रेजी शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1340429

लूणी में अवैध अंग्रेजी शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया है कि दो व्यक्ति कुलदीप यादव और शंकरलाल ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे लेकिन उनका संपर्क टूट गया उसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को रास्ता बदलकर बाड़मेर से जोधपुर ले आया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया.

लूणी में अवैध अंग्रेजी शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

Luni: पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी वेस्ट ने सिरोही पुलिस की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरे मिनी ट्रक को जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान

कार्रवाई के बारे में बताते हुए बोरानाडा थाना पुलिस ने बताया कि सिरोही पुलिस की इतला पर डीएसटी वेस्ट टीम ने पेप्सी तिराहे के पास नाकेबंदी कर मिनी ट्रक आरजे 14 जीजी 5535 को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसमें 586 कार्टून अंग्रेजी शराब और बियर मिली है. वहीं चालक पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी लवजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. 

उससे पूछताछ में सामने आया है कि दो व्यक्ति कुलदीप यादव और शंकरलाल ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे लेकिन उनका संपर्क टूट गया उसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को रास्ता बदलकर बाड़मेर से जोधपुर ले आया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया.

जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इस तरह से करें पितरों का तर्पण, दूर होंगे कुंडली के सभी पितृ दोष

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

 

Trending news