Pali News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 22 नवम्बर को प्रस्तावित पाली कार्यक्रम को लेकर पाली में कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैठक की. यह बैठक पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अध्यक्षता में राजीव गांधी स्मृति, कांग्रेस भवन पाली में आयोजित की गई.
Trending Photos
Pali: राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगमी 22 नवम्बर को प्रस्तावित पाली कार्यक्रम को लेकर पाली में कांग्रेस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अध्यक्षता में राजीव गांधी स्मृति, कांग्रेस भवन पाली में आयोजित की गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाली में नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे.
यहीं से राजस्थान के 19 जिलों में नर्सिंग कॉलेज भवनो का वर्चुअल रूप से शिलान्यास कर रोहट ने जनवरी में आयोजित नेशनल जम्बूरी स्थल का अवलोकन करेंगे. बैठक में वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा से संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया.
बैठक में पूर्व सभापति और राजस्थान स्वायत्त साशन संस्था के अध्यक्ष केवलचन्द गुलेच्छा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह निम्बाड़ा, प्रदेश सचिव भूराराम सीरवी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य खेतसिंह मेड़तिया, पूर्व सभापति मांगीलाल गांधी, इंदु चौधरी बाली, वरिष्ठ नेता एवं पार्षद मोटू भाई , जिला आयोजना समिति सदस्य प्रकाश सांखला, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, गांधी दर्शन समिति जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशोर चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, पार्षद और सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव आमीन अली रंगरेज और छात्रसंघ अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राठौड़ मौजूद रहे.
Reporter- Subhash Rohiswal