PM Fasal Bima Yojana: बारिश में किसानों की फसलें हुई बर्बाद तो ऐसे मिलेगा लाखों का मुआवजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1325132

PM Fasal Bima Yojana: बारिश में किसानों की फसलें हुई बर्बाद तो ऐसे मिलेगा लाखों का मुआवजा

PM Fasal Bima Yojana: राजस्थान में मानसून की तेज बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. ऐसे किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए मुआवजा हासिल कर सकते है

PM Fasal Bima Yojana: बारिश में किसानों की फसलें हुई बर्बाद तो ऐसे मिलेगा लाखों का मुआवजा

PM Fasal Bima Yojana: राजस्थान में पिछले एक महीने में मानसून जमकर मेहरबान हुआ है. प्रदेश में मौसम की बारिश से कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन इससे कई किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई. मरुधरा के एक दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए. ऐसे वक्त में किसानों को बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की जरुरत होती है ताकि वो अपना आगे का कार्य कर सके. घर परिवार चला सकें. ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिन्हौने बीमा ले रखा है वो नुकसान से बच सकते है.

दो दिन के भीतर सूचना दें

जिन लोगों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा रखा है. उन किसानों की भारी बारिश से फसलें खराब हुई है तो 72 घंटे के भीतर भीतर उस बीमा कंपनी को इसकी सूचना देनी होगी. जिस कंपनी से इस योजना के तहत बीमा ले रखा है. कंपनी को सूचना मिलेगी तो कंपनी अपना एक आदमी भेजेगी. वो व्यक्ति खेतों में खराब हुई फसलों की जानकारी लेगा. खराबे का आंकलन करेगा. और उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर किसानों के खाते में मुआवजा राशि भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें- गायों में फैल रही लम्पी स्किन बीमारी क्या है, जानिए इसके लक्षण और इलाज

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों को पहले ही आवेदन कर इस योजना से जुड़ना होगा.  इसके लिए किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा. यहां फार्मर कॉर्नर ( Farmer Corner ) के विकल्प पर क्लिक कीजिए. इसके बाद लॉग इन करना होगा. पहले से अकाउंट है तो  Login for Farmer पर क्लिक कीजिए. अन्यथा Guest Log in पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी. बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. उसके बाद सबमिट कर दें. ऑफलाइन आवेदन के लिए बैंक जाना होगा. संबंधित किसान का जिस बैंक में खाता होगा वहां जाकर आवेदन कर सकते है.

ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के नियम बदले, एक गलती से रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

योजना में शामिल बीमा कंपनी

इस योजना में कई बीमा कंपनियों को शामिल किया गया है. जिसमें एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी, बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी, टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी, चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी, एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इन्शुरेंस, रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड, एसबीआई जनरल इन्शुरेंस, यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी शामिल है.

ये भी पढ़ें-

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम, जानिए पूरा प्रोसेस

राजस्थान सरकार की इन 5 योजनाओं से किसान हो सकते हैं मालामाल

Trending news