बिलाड़ा में शांतिपूर्ण गैर को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, लगाई 1 हजार जवानों की ड्यूटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1128205

बिलाड़ा में शांतिपूर्ण गैर को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, लगाई 1 हजार जवानों की ड्यूटी

बिलाड़ा के पीपाड़ सिटी की होली गैर जिले सहित पूरे राज्य में आकर्षक का केन्द्र रहती है. होली की गैर को लेकर पीपाड की अलग पहचान है. 

पुलिस प्रशासन सख्त

Bilara: राजस्थान के बिलाड़ा के पीपाड़ सिटी की होली गैर जिले सहित पूरे राज्य में आकर्षक का केन्द्र रहती है. होली की गैर को लेकर पीपाड की अलग पहचान है. 2 साल तक कोरोना के कारण से फीके पड़े होली का रंग इस बार जमकर बिखरा.पीपाड़ सहित आस-पास के गांवो में लोग चंग की थाप पर फाग के गीत गा रहे थे. भाईचारा बढ़ाने वाला यह त्यौहार लोग सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दे रहे थे. धूलंडी के अवसर पर पीपाड़ सिटी में कस्बे की ऐतिहासिक गैर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. होली गैर का रास्ता मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से गुजरता है, जिसको लेकर दंगे फसाद होने की पूरी संभावना बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें - हर गांव में आधुनिक संसाधनों के साथ खेल मैदान बने, खिलाड़ियों को होगी सुविधा मुहैया- चांदना

पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसको लेकर प्रशासन इस बार गैर के दौरान अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रहा था. गैर के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, उसको लेकर इस बार प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा था. शांतिपूर्ण गैर को लेकर गैर के रास्ते पर 70 सीसीटीवी कैमरे, 6 ड्रोन, 25 फोटोग्राफर, 14 थानों की पुलिस, आरएसी, रैपिड एक्शन फोर्स सहित लगभग एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. 

यह भी पढ़ें - Bilara: शो पीस बने राशन कार्ड का नहीं मिल पा रहा लाभ, परिवारों ने जताया विरोध

गैर का रास्ता पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल दिया गया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान फोटोग्राफर के साथ खड़े रहे. वहीं माली समाज द्वारा त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न के लिए बार-बार गैरियों से निवेदन करता रहा. मालियों की ऊगुनी और आथुनी हथाई से शुरू हुई गैर खैरादियो का मौहल्ला, चौपाटा बाजार, सुभाष घाट, व्यापारियों का मोहल्ला, नगरपालिका होते हुए सब्जी मंडी चौक पर आकर संपन्न हुई. 

इस दौरान रंग-बिरंगी कपड़ों के साथ हाथ में लाठी, डंडे, भगवा ध्वज के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं बुजुर्ग लोग चंग की थाप पर फाग गाते हुए भी साथ चल रहे थे. गैर के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील के पवार, एडीएम द्वितीय हरपाल यादव, उपखंड अधिकारी दुदाराम हुड्डा, तहसीलदार वीरेंद्रसिंह शेखावत, अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा माली समाज अध्यक्ष बाबूलाल टाक, मिसाराम सांखला, पूर्व अध्यक्ष महेंद्रसिंह कच्छावाह मौजूद रहे. गैर के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का साफा और माला द्वारा स्वागत सत्कार किया गया.

Report: Arun Harsh

Trending news