Jodhpur News: तिहाड़ के बाद देश मे सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने जेल से भागने का प्रयास किया. हालांकि जेल प्रहरियों की सजगता के चलते बंदी भागने में कामयाब नहीं हुआ.
Trending Photos
Jodhpur: तिहाड़ के बाद देश मे सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने जेल से भागने का प्रयास किया. हालांकि जेल प्रहरियों की सजगता के चलते बंदी भागने में कामयाब नहीं हुआ. अब जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ें- Indian Law: जेल जाना है क्या? अगर नहीं, तो लड़कियों को इतने सेकेंड से ज्यादा ना घूरें
पुलिस के अनुसार जेल उपाधीक्षक की ओर से थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मोहित पुत्र गोपाल जो कि आपराधिक मामले में जेल में विचाराधीन बंदी है. इस बंदी ने जेल से भागने का प्रयास किया, लेकिन जेल प्रहरी की सजगता से बंदी जेल से भागने में असफल हो गया. अब जेल प्रशासन ने विचाराधीन बंदी मोहित के खिलाफ जेल से भागने का प्रयास करने की रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें- नागौर से शादी में शामिल होने पुष्कर पहुंचे दंपति, रिसॉर्ट से चोरी हुए 18 लाख के गहने
रातानाड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. गौरतलब है कि जोधपुर सेंट्रल जेल तिहाड़ के बाद देश में सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार मानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से बंदियों के पास मोबाइल फोन मिलने जेल से बाहर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने, के साथ ही जेल प्रहरियों की मिलीभगत से जेल में प्रतिबंधित सामना नशा जाने जैसे मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में भी रही है.
Reporter- Bhawani Bhati