समदड़ी: इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन की स्पीड ट्रायल शुरू, 152KM रूट पर विद्युतीकरण काम पूरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1330916

समदड़ी: इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन की स्पीड ट्रायल शुरू, 152KM रूट पर विद्युतीकरण काम पूरा

लूणी-समदड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने पर उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन शुक्रवार को समदड़ी-जोधपुर रेल खंड पर इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल लेंगे.

समदड़ी: इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन की स्पीड ट्रायल शुरू, 152KM रूट पर विद्युतीकरण काम पूरा

जोधपुर: लूणी-समदड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने पर उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन शुक्रवार को समदड़ी-जोधपुर रेल खंड पर इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल लेंगे. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल पर कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों के तहत लूणी जंक्शन से समदड़ी जंक्शन तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवाने के साथ ही इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक लोको चला कर सफल ट्रायल लिया जा चुका है.

वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) प्रवीण चौधरी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन लूणी- समदड़ी रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण करने शुक्रवार सुबह जोधपुर आ रहे हैं.

इस दौरान वे विद्युतीकरण विभाग व मंडल अधिकारियों की विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. पीसीईई सुबह 11 बजे लूणी रेलवे स्टेशन यार्ड के निरीक्षण के पश्चात लूणी, सतलाना, दूदिया, धुंधाड़ा, अजीत व समदड़ी स्टेशनों पर समपार फाटकों व विद्युतीकरण कार्यों का जायजा लेंगे. शाम को 4:20 बजे वह समदड़ी से जोधपुर के बीच इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल लेंगे. गौरतलब है कि लूणी जंक्शन से समदड़ी जंक्शन के बीच 48 किलोमीटर रूट पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है और शेष रेल खंडों पर ओवरहेड खंभे खड़े किए जा रहे हैं.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news