JNVU जोधपुर: SFI के अरविंद सिंह और NSUI के हरेंद्र समेत सभी प्रत्याशियों का नामांकन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314303

JNVU जोधपुर: SFI के अरविंद सिंह और NSUI के हरेंद्र समेत सभी प्रत्याशियों का नामांकन

जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जेएनवीयू छात्र संघ चुनावो को लेकर आज नामांकन की प्रक्रिया की गई.दोपहर तीन बजे तक न्यू कैम्प्स रोड छात्र संघ कार्यालय में छात्र नेताओं ने चुनाव अधिकारी के सामने अपने अपने नामांकन दाखिल किया. 

JNVU जोधपुर: SFI के अरविंद सिंह और NSUI के हरेंद्र समेत सभी प्रत्याशियों का नामांकन

JNVU Jodhpur eletion : जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जेएनवीयू छात्र संघ चुनावों को लेकर आज नामांकन की प्रक्रिया की गई. दोपहर तीन बजे तक न्यू कैम्प्स रोड छात्र संघ कार्यालय में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए छात्र नेताओं ने चुनाव अधिकारी के सामने अपने अपने नामांकन दाखिल किए. जहां एसएफआई से अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने पहले चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

इसके बाद एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी हरेन्द्र चौधरी, एबीवीपी अध्यक्ष प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. दोपहर तीन बजे तक तीनों बड़े संगठनों से जुड़े प्रत्याशियों के साथ ही डमी के रूप में प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने नामांकन दाखिल किये.जहां आज ही इन नामांकन पत्रों की जांच के बाद कल अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- JNVU जोधपुर: नामांकन से ठीक पहले बदला पोलिंग बूथ, संयोग या प्रयोग ?

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए एसएफआई अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी, एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी हरेन्द्र चौधरी, एबीवीपी अध्यक्ष प्रत्याशी राजवीर बांता ने अपने अपने दावे किए. वही छात्र हितों के लिए संघर्ष करने की बात की.

सुनिए नामांकन के बाद क्या बोले SFI उम्मीदवार अरविंद सिंह भाटी- 

नामांकन दाखिल करने के बाद एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हरेंद्र चौधरी और एबीवीपी के राजवीर बांता ने भी जीत के दावे किए. सुनिए-

इधर नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त नजर आया. जहां प्रत्याशियों को रैली जुलूस के रूप में नामांकन कार्यालय तक नहीं आने दिया. ऐसे में प्रत्याशी अपने कुछ समर्थकों के साथ ही नामांकन के लिए पहुँचे. वही नामांकन के बाद एकबारगी शहर में प्रत्याशियों के समर्थकों ने वाहन रैलियां निकाली.

fallback

आपको बता दें कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों के अपने अपने दावे है. SFI से अरविंद सिंह भाटी के अलावा JNVU में इस बार ABVP से राजवीर बांत के साथ साथ NSUI से हरेंद्र चौधरी और निर्दलीय मोती सिंह चुनावी मैदान में है. दो प्रत्याशी जाट समाज से है तो वहीं दो प्रत्याशी राजपूत समाज से है. ऐसे में अगर जातिय ध्रुवीकरण होता है तो इस बार अन्य जातियों के वोटर निर्णायक भूमिका में रहेंगे. 

जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news