Sursagar Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है. सूरसागर विधानसभा का यहां पढ़े अपडेट.
Trending Photos
Sursagar Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान में विधासभा चुनाव के परिणाम जल्द ही आने वाले हैं, काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में कौन जितेगा और कौन हारेगा ये एक महत्वपूर्ण सवाल है.जोधपुर जिले की सूरसागर विधानसभा के सियासी समीकरण क्या हैं, तस्वीरे जल्द साफ होने वाली है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की बात करें तो शहजाद खान-कांग्रेस,देवेन्द्र जोशी-भाजपा,साबिर भाई सिलावट-निर्दलीय,सत्येन्द्र व्यास-आम आदमी परिवर्तन पार्टी,कमल श्यामवानी-निर्दलीय और इम्तियाज अहमद-जेजेपी से प्रत्याशी हैं. बता दें कि इस विधानसभा सीट और भी कई उम्मीदवार हैं.इस बार देखना होगा जनता किसे अपना विधायक चुन रही है.सूरसागर सीट में 288569 मतदाता हैं. इस बार वोटिंग प्रतिशत- 78.73 रहा है.पिछले चुनाव से -0.27 प्रतिशत कम वोटिंग हुई.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो सूर्यकांत व्यास-भाजपा,प्रोफेसर अयूब खान-कांग्रेस,घसीराम भाटी-बसपा से कैंडिडेट्स थे. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के सूर्यकांत व्यास ने जीत दर्ज की थी. व्यास को 86885 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अयूब खान थे. लेकिन 2023 में देखना होगा कि कौन बाजी मार रहा है. किसे जनता अपना नेता चुनेगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में कल से सक्रिय हो रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार