जोधपुर के बिलाड़ा के भावी कस्बे में समाजसेवी जोधाराम सीरवी ने बताया कि देवझूलनी एकादशी का पर्व मेले के रूप में मनाया गया, इस कार्यक्रम में सीरवी बास और जाटा बास गैर मंडली द्वारा नृत्य करते हुए मेला आरंभ किया गया.
Trending Photos
Jodhpur: जिले के बिलाड़ा के भावी कस्बे में देवझूलनी एकादशी का पर्व मेले के रूप में मनाया गया. समाजसेवी जोधाराम सीरवी ने बताया कि देवझूलनी एकादशी का पर्व मेले के रूप में मनाया गया, इस कार्यक्रम में सीरवी बास और जाटा बास गैर मंडली द्वारा नृत्य करते हुए मेला आरंभ किया गया. मेले में 7 झांकिया जिसमें श्री आई माता ,राधा कृष्ण, शिव भगवान, बजरंग बली, श्री राम परिवार सहित झांकिया बनाई गई. इस दौरान गैर नृत्यों के साथ भगवान कृष्ण की 13 रेवाडियां ढोल नंगाड़ो एवं बेंड बाजों के साथ देवरों के चौक से शुरू हुई, जिसमें महिलाएं मंगल गीत गाती हुई और युवाओं द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लालकी, ठाकुरजी के जयकारों लगाते रहें, जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया.
सभी झाकियां देवरों का चौक, जाटा बास, बाजार होते हुए शिव मंदिर पहुंची, जहां पंडित सुनील शर्मा के साथ 11 अन्य पंडितों ने भगवान कृष्ण को स्नान करवाया. उसके बाद मन्दिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण की महाआरती की गई. उसके बाद तेजाजी मन्दिर के पास गैर मंडली द्वारा शानदार नृत्य ने सबका मन मोह लिया. मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिस मोहल्ले से रेवडियां निकली उस मार्ग पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की जगह नहीं थी. फिर पुनः रेवड़ियों को उसी स्थान पर लाया गया, जहां से मेले की शुरुआत हुई थी.
इस मौके पर सरपंच सुराराम सीरवी, पूर्व विधायक अर्जुनलाल गर्ग, पाली क्षेत्र के युवा नेता सुनील सीरवी, धुरेन्द्र मेघवाल, डॉ. रामदयाल सागर, समाजसेवी अशोक कुबावत, जोधाराम बर्फा, दुर्गाराम, माधव, कानाराम, जगदीश, पुनाराम, माधु मुलेवा, जगदीश एम्स, सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहें.
जोधपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें