राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन को अब इंडस्ट्री का दर्जा देकर एतिहासिक कदम उठाया है. इस बजट में पर्यटन से जुड़े लोगों को वो सब लाभ और फायदे मिल सकेंगे, जो सरकार इंडस्ट्रीज को देती है.
Trending Photos
Jaisalmer: राजस्थान प्रदेश के बजट में आज का दिन पर्यटन के लिहाज से सबसे बड़ा दिन रहा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन को अब इंडस्ट्री का दर्जा देकर एतिहासिक कदम उठाया है. इस बजट में पर्यटन से जुड़े लोगों को वो सब लाभ और फायदे मिल सकेंगे, जो सरकार इंडस्ट्रीज को देती है.
जैसलमेर जिले का मुख्य व्यवसाय ट्यूरीज्म है. वहीं से जुड़े मयंक भाटिया ने बताया कि जैसलमेर एक पर्यटन शहर है और लोग सीधे तौर पर पर्यटन से ही जुड़े हैं. राजस्थान सरकार ने आज के बजट घोषणा में ट्यूरीज्म को उद्योग का दर्जा देकर बहुत बड़ी राहत दी है. अब उद्योगों के लिहाज से ही पर्यटन से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा. बिजली से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक में होटल रेसोर्ट्स आदि लोगों को आने वाली परेशानियों को काफी राहत मिलेगी और उद्योग के लिहाज से लाभ भी मिलेगा. इससे कोरोना काल के समय से पर्यटन से जुड़े लोगों को हुए नौकासन के बाद राहत की उम्मीद जगाई गई है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2022: बजट में CM Gehlot ने की बड़ी घोषणा, अब मकान-प्लॉट खरीदना होगा सस्ता
बजट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एडवेंचर ट्यूरीज्म स्कीम लागू की है, जिसमे प्रदेश के हर जिले में 2 पर्यटन स्थलों का चुनाव किया जाएगा और उसको एडवेंचर ट्यूरीज्म के लिहाज से डिवैलप किया जाएगा. जैसलमेर जिला चूंकि पर्यटन से जुड़ा है तो जैसलमेर में भी 2 पर्यटन स्थलों का चुनाव किया जाएगा. उन जगहों पर एडवेंचर ट्यूरीज्म स्कीम लागू की जाएगी. इससे जैसलमेर को दुबई की तर्ज पर सैलानियों की आवक मिलेगी. साथ हीं, एडवेंचर चाहने वाले सैलानियों को जैसलमेर में भी उनकी मन पसंद डेस्टिनेशन मिलेगा. इसके साथ ही राजस्थान रुरल ट्यूरीज्म योजना की घोषणा से ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बेनीफिट मिलेगा.
Reporter- Shankar Dan