Girl Kissed Python Video: लड़की जैसे ही चुम्मा देने के लिए अजगर की तरफ मुंह करती है, अजगर को न जाने क्या सूझता है और वह बड़ी फुर्ती के साथ अपना बड़ा से जबड़ा खोलता है और उस लड़की का मुंह पकड़ लेता है. यह देखते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच जाती है और लोग चीखने चिल्लाने लगते हैं.
Trending Photos
Girl Kissed Python Video: कहते हैं कि कभी भी किसी भी खतरनाक चीज को नहीं छोड़ना चाहिए. वहीं, सांपों का नाम आते ही तो लोग सबसे पहले सतर्क होने की सलाह देते हैं. सांप एक ऐसा खतरनाक और खूंखार जीव है, जो कभी भी पलटवार कर सकता है. कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि उनका जहर एक बार में 20 से 25 लोगों की जान तक ले सकता है. वहीं, कुछ सांपों का काटना इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि इंसान का बच पाना मुश्किल होता है.
सोशल मीडिया में सांपों से खिलवाड़ के बाद बुरे अंजाम को देखकर भी कुछ लोगों के होश नहीं ठिकाने लगते हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. कुछ ऐसा ही खतरनाक रिस्क लिया आज के वायरल वीडियो की एक लड़की ने. वीडियो में आपको जो नजारा दिखेगा, उसके बाद तो आप डर के मारे थर-थर कांपने लगेंगे.
यह भी पढे़ं- Video: जहरीले किंग कोबरा को शख्स ने अपने हाथों से पिलाया पानी, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
वीडियो में एक लड़की ने जब अजगर को किस करनी चाही, उसको चुम्मा देना चाहा तो उसके बाद अजगर ने क्या रिएक्शन दिया, यह देखकर लोगों की रूह तक कांप जाएगी. सांप और इंसान की वीडियोज तो सोशल मीडिया पर तमाम देखने को मिलते हैं लेकिन आज का वीडियो देखने के बाद आप का दिल पूरी तरह से दहल जाएगा.
यह भी पढे़ं- Video: शैतान बंदर ने लगा दी खतरनाक किंग कोबरा की वाट, इतना छेड़ा कि बेचारा परेशान हो गया
नजारा देख कांपी सबकी रूह
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथ में अजगर पकडे खड़ा हुआ है तभी वहां पर एक लड़की आती है और वह बड़े ही स्टाइल में उस अजगर को चुम्मा देने के लिए आगे बढ़ जाती है. लड़की जैसे ही चुम्मा देने के लिए अजगर की तरफ मुंह करती है, अजगर को न जाने क्या सूझता है और वह बड़ी फुर्ती के साथ अपना बड़ा से जबड़ा खोलता है और उस लड़की का मुंह पकड़ लेता है. यह देखते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच जाती है और लोग चीखने चिल्लाने लगते हैं. वीडियो देखकर लगता है कि यह अजगर फालतू है लेकिन फिर भी उसके पास कोई नहीं जाना चाहता लेकिन जब यह लड़की का मुंह दबोचता है तो लोग उसे छुड़ाने के लिए पूरी जद्दोजहद करते हैं.
Kissing a snake pic.twitter.com/6yboCzFZ9w
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 31, 2023
अजगर ने दबोचा लड़की का मुंह
जैसे ही खूंखार अजगर लड़की का मुंह अपने जबड़े से पकड़ता है, वैसे ही नजारा देखकर वहां पर शोर-शराबा मच जाता है. अजगर के लड़की पर इस खतरनाक हमले का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो को cctvidiots ट्वटिर हैंडल से पोस्ट किया गया है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और हजारों की संख्या में इसे लाइक किया जा चुका है.