2024 New Year Rashifal: (New Year)साल 2024 में कई शुभ योग बनेगें जिसमें गजकेसरी, मालव्य योग समेत कई शुभ योग बनेंगे और 5 राशियों के लिए नए साल 2024 को हैप्पी कर देंगे. चलिए बताते हैं मेष से मीन तक 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है नया साल
Trending Photos
2024 New Year Rashifal: (New Year) साल 2024 में कई शुभ योग बनेगें जिसमें गजकेसरी, मालव्य योग समेत कई शुभ योग बनेंगे और 5 राशियों के लिए नए साल 2024 को हैप्पी कर देंगे. चलिए बताते हैं मेष से मीन तक 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है नया साल. ये भी पढ़ें : साल 2025 तक सावधान रहें ये राशियां, राहु कर सकता है परेशान
मेष वार्षिक राशिफल 2024 (बैंक बैलेंस बढ़ेगा)
ये साल आपको देव गुरू बृहस्पति की कृपा दिलाने वाला रहेगा.
आय के कई साथ बनेंगे जो आपका बैंक बैलेंस बढ़ाने वाले हैं.
आपकी जिदंगी में खुशहाली दस्तक देगी.
विद्यार्थियों के लिए नया साल अनुकूल रहने वाला है.
जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा होगा. पढ़ें पूरा राशिफल
वृषभ वार्षिक राशिफल 2024 (समाज में बढ़ेगा रुतबा)
नया साल समाज में सम्मान दिलाने वाला होगा.
आपकी मेहनत से आपको कार्यक्षेत्र में फायदा होगा.
शनिदेव इस साल आपको कुछ मामलों में परेशान कर सकते हैं.
लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में आपका फायदा मिलेगा.
विदेश में पढ़ाई का मौका भी मिल सकता है. पढ़ें पूरा राशिफल
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024 (योजनाओं का फायदा मिलेगा)
नया साल आपको धनलाभ दिलाने वाला होगा.
बीमारी से परेशान थे तो इस साल फायदा मिलेगा.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन के योग हैं.
निवेश का फायदा मिलेगा ये साल फायदेमंद रहेगा.पढ़ें पूरा राशिफल
कर्क वार्षिक राशिफल 2024 (ये साल आपके फेवर में रहेगा)
नौकरी में प्रमोशन के योग हैं.
लव लाइफ में जिद से बचें वरना नुकसान होगा.
सेहत अच्छी रहेगी लेकिन इस साल निवेश से बचें.
सरकारी नौकरी इस साल लग सकती है. पढ़ें पूरा राशिफल
सिंह वार्षिक राशिफल 2024 (आपकी मेहनत रंग लाएगी)
नया साल 2024 आपके लिए कुछ परेशानी जरूर लेकर आएगा.
लेकिन सूझबूझ से आप सारी परेशानियों का अंत कर सकते हैं.
पारिवारिक जिदंगी में निखार आएगा.
नई प्रोपर्टी भी खरीद सकते हैं. पढ़ें पूरा राशिफल
कन्या वार्षिक राशिफल 2024 (इच्छाओं की पूर्ति )
आपकी सेहत खराब हो सकती है इसलिए लापरवाही ना करें.
ये साल लव लाइफ, मैरिज और बच्चों के लिहाज से शुभ रहेगा.
बिजनेस में थोड़ी सी सावधानी के साथ अच्छा मुनाफा होगा.
लेकिन खर्चों पर काबू रखना जरूरी रहेगा.पढ़ें पूरा राशिफल
तुला वार्षिक राशिफल 2024 (प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव होगा)
शनिदेव की कृपा से सुख शांति रहेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी.
इस साल नई गाड़ी या घर की खरीद करने में सक्षम होंगे.
नए साल की दूसरी 6 माही अच्छी रहेगी और करियर में भी फायदा होगा.
सरकारी नौकरी भी लग सकती है.
हालांकि प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. पढ़ें पूरा राशिफल
वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024 (शनिदेव कर सकते हैं परेशान)
नया साल 2024 आपके जीवन में ग्रहों के शुभ प्रभाव लाएगा.
लेकिन शनिदेव की दृष्टि होने से कुछ परेशानी आएगी.
लव लाइफ में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं.
विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी.
बिजनेस के लिए साल शुभ रहेगा. पढ़ें पूरा राशिफल
धनु वार्षिक राशिफल 2024 (कड़ी मेहनत का ही फायदा मिलेगा)
नया साल 2024 आपके लिए मध्यम फलदायी होगा.
आर्थिक मामलों में कड़ी मेहनत का फायदा दिखेगा.
परिवार में सुख शांति का अभाव हो सकता है.
लव लाइफ प्रभावित होगी लेकिन साल के आखिरी 6 महीने शुभ रहेंगे.
निवेश से पहले हमेशा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. पढ़ें पूरा राशिफल
मकर वार्षिक राशिफल 2024 (बेहतरीन समय आने वाला है)
नया साल 2024 में आपकी किस्मत बदलने वाली है.
आप करियर में नई ऊंचाईयों को हासिल करेंगे.
परिवार में शांति बनी रहेगी और लव लाइफ भी मधुर होगी.
जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उसकी शादी होगी.
समाज में सम्मान बढ़ेगा और निवेश का फायदा मिलेगा. पढ़ें पूरा राशिफल
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024 (किसी भी तरह के झगड़ों से दूर रहें)
सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.
परिवार के साथ विवाद की स्थिति में चुप रहें.
कानूनी परेशानी सामने आ सकती है.
लव लाइफ मददगार रहेगी.
वैवाहिक जीवन में सुख शांति रहेगी. पढ़ें पूरा राशिफल
मीन वार्षिक राशिफल 2024 (कोई भी फैसला जल्दीबाजी में ना लें)
नए साल के शुरुआती 6 महीने बहुत शुभ होंगे.
घर में शुभ कार्य होंगे लेकिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना है.
कोई खुशखबरी भी आपको मिल सकती है.
लेकिन वैवाहिक सुख में बाधा आ सकती है.
करियर में लाभ मिलेगा और नई नौकरी भी लग सकती है पढ़ें पूरा राशिफल
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)