Aaj Ka Panchang 10 October:आज मघा त्रयोदशी श्राद्ध, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1908001

Aaj Ka Panchang 10 October:आज मघा त्रयोदशी श्राद्ध, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 10 October: आज 10 अक्टूबर 2023 मंगलवार का दिन है, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समपर्ति है. साथ ही आज मघा श्राद्ध भी है. जिसे मघा त्रयोदशी श्राद्ध भी कहते हैं. आज के दिन किया गया तर्पण और दान लक्ष्मी-पुत्र-प्रतिष्ठा और पराक्रम जैसे आशीर्वाद पितरों के तरफ से देकर जाता है.

Aaj Ka Panchang 10 October:आज मघा त्रयोदशी श्राद्ध, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 10 October: आज 10 अक्टूबर 2023 मंगलवार का दिन है, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समपर्ति है. साथ ही आज मघा श्राद्ध भी है. जिसे मघा त्रयोदशी श्राद्ध भी कहते हैं. आज के दिन किया गया तर्पण और दान लक्ष्मी-पुत्र-प्रतिष्ठा और पराक्रम जैसे आशीर्वाद पितरों के तरफ से देकर जाता है.
ये भी पढ़ें : दिवाली का बोनस देने आ चुके हैं, मंगल और राहु-केतु जानें सभी 12 राशियों का हाल

10 अक्टूबर 2023 का पंचांग(Aaj Ka Panchang 10 October)

आज की तिथि – एकादशी
आज का करण – बालव
आज का नक्षत्र – मघा
आज का योग – साघ्य
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – मंगलवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:18:40 AM
सूर्यास्त – 17:57:26 PM
चन्द्रोदय – 27:06:00
चन्द्रास्त – 15:52:59
चन्द्र राशि– सिंह

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
काली सम्वत – 5124
दिन काल – 12:42:51
मास अमांत – भाद्रपद
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:44:46 से 12:31:21 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 108:38:26 से 09:25:01 तक
कुलिक–13:17:56 से 14:04:31 तक
कंटक– 07:05:16 से 07:51:51 तक
राहु काल– 15:02:45 से 16:30:06 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 08:38:26 से 09:25:01 तक
यमघण्ट– 10:11:36 से 10:58:11 तक
यमगण्ड– 09:13:22 से 10:40:43 तक
गुलिक काल– 12:08:03 से 13:35:24 तक

Trending news