Astrology : वैदिक ज्योतिष में केतु का संबंध मन से बताया गया है. जो चंद्रमा से जुड़ा है तो अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा पीड़ित हो तो या फिर नीच का हो तो केतु के अशुभ प्रभाव से जातक डिप्रेशन के हालात में चला जाता है
Trending Photos
Astrology : .वैदिक ज्योतिष में केतु की अशुभ स्थिति बहुत कष्टकारी होती हैं. लेकिन शुभ स्थिति में केतु ग्रह मोटा मुनाफा देते हैं. ऐसा ही कुछ 2023 अक्टूबर महीने में होगा जब केतु ग्रह वक्री चाल चलते हुए तुला राशि में एंट्री कर जाएंगे. 30 अक्टूबर 2023 में केतु गोचर कर तुला राशि में आएगे और चार राशियों के व्यक्तित्व में चार चांद लग जाएगें. इन जातकों को करियर में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
वृषभ
लंबे वक्त से किसी मानसिक तबाव में थे तो उससे राहत मिलेगी.
लंबी दूरी की यात्रा करेंगे.
रिश्तो में सुधार होगा.
बिजनेस बढ़ेगा चलेगा.
पार्टनरशिप में काम करते हों तो ज्यादा फायदा दिखेगा.
सेहत भी अच्छी रहेगी.
मकर
केतु का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों को मुनाफा करायेगा.
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये समय प्रमोशन के साथ बड़े पद को दिलाएगा.
अगर आप बिजनेस करते हैं तो इतनी कमाई होगी की सोचा भी नहीं होगा.
सिंह
केतु का गोचर सिंह राशि वालों के मन को शांत करेगा.
आप अब मीठा बोलेंगे और परिवार के लोगों के साथ रिश्तों में भी मधुरता आएगी.
कार्यक्षेत्र में हुई मेहनत अब असर दिखाने लगेगी और आपका कद बढ़ेगा.
धनु
धनु राशि वालों के लिए ये समय वरदान से कम नहीं होगा.
बीमारियों से निजात मिलेगी.
करियर उड़ान भरेगा.
बिजनेस में नए प्रोजेक्ट हाथ लगेंगे.
धनु राशि पर केतु गोचर शुभफलदायी रहेगा.