आज दो ग्रहों का महामिलन, 6 राशियों पर प्यार और पैसों की बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1777564

आज दो ग्रहों का महामिलन, 6 राशियों पर प्यार और पैसों की बारिश

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज अग्नि और तेज के प्रतीक मंगल जब सौंदर्य, प्रेम और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रह शुक्र से मिलेगें तो इन 6 राशियों पर खुशियों की बरसात होगी. ऐसे में इन 6 राशियों के लोगों को निवेश का फायदा मिलेगा और अटकी योजनाओं में रफ्तार आएगी.

 

आज दो ग्रहों का महामिलन,  6 राशियों पर प्यार और पैसों की बारिश

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज अग्नि और तेज के प्रतीक मंगल जब सौंदर्य, प्रेम और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रह शुक्र से मिलेगें तो इन 6 राशियों पर खुशियों की बरसात होगी. ऐसे में इन 6 राशियों के लोगों को निवेश का फायदा मिलेगा और अटकी योजनाओं में रफ्तार आएगी.

आज दो ग्रह मिलकर 12 राशियों में से इन 6 राशियों के लोगों के चमकते भविष्य को लिखने वाले हैं.  दरअसल इस दिन मंगल और शुक्र की युति बनेगी. जो इन 6 राशियों के लिए शुभफलदायी रहेगी.

मिथुन
इस युति से आपको नौकरी में उन्नति मिलेगी.
कृषि कार्य से जुड़े लोगों को फायदा होगा.
बिजनेस में नई योजनाएं सफल होंगी.
परिवार में बहन से जुड़ी कोई परेशानी समाप्त होगी.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
सेहत का ध्यान रखना होगा.

सिंह
इस युति से आपको संतान सुख मिल सकता है.
नया मेहमान घर आएगा.
नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में सहयोग मिलेगा.
पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
बिजनेस में थोड़ा संभल कर रहें.

तुला
वैवाहिक सुख चरम पर होगा.
बिजनेस में मोटा मुनाफा मिलेगा.
प्रमोशन होगा और सैलरी बढ़ेगी.
संतान से गुड न्यूज मिल सकती है.
लेकिन मां की तबीयत का ध्यान रखें.

मकर 
ये समय आपके लिए चांदी काटने का होगा.
लाइफ पार्टनर से मदद मिलेगी.
कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी.
विरोधी परास्त होंगे.
पिता की आर्थिक उन्नति होगी.
धार्मिक कार्य में मन लगेगा.

कुंभ 
ये युति आपको मान सम्मान दिलायेगी.
संतान के विवाह की बात होगी.
ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा.
नौकरी में अपेक्षानुसार प्रमोशन होगा.
कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें.

मीन 
इस युति से आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी.
संतान से गुड  न्यूज मिल सकती है.
प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
समाज में सम्मान बढ़ेगा.
मन आनंदित रहेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

Trending news