Dhanteras 2023 Puja And Shopping Muhurat: दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मां लक्ष्मी और कुबेर देव को प्रसन्न करने का सबसे आसान और सफल दिन माना जाता है. ये मान्यता है कि इस दिन की गयी खरीददारी 13 गुना ज्यादा फल की प्राप्ति कर देती है.
Trending Photos
Dhanteras 2023 Puja And Shopping Muhurat: दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मां लक्ष्मी और कुबेर देव को प्रसन्न करने का सबसे आसान और सफल दिन माना जाता है. ये मान्यता है कि इस दिन की गयी खरीददारी 13 गुना ज्यादा फल की प्राप्ति कर देती है.
हिंदू धर्म में धनतेरस को समुद्र मंथन से जोड़ा गया है. शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान भगवान धंवंतरी अमृत कलश लेकर सामने आए थे. ये दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी का था. इस बार धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर और धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है.
धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन समेत कई शुभ चीजों को खरीदा जाता है. लेकिन अगर आप शुभ मुहुर्त पर ये खरीददारी करें तो फल कई गुना ज्यादा मिलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानि की 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर 11 तारीख को सुबह तक का है.
ये भी पढ़ें:
धनतेरस 2023 पर इन राशि वालों के घर आ रही हैं मां लक्ष्मी
धनतेरस पर कभी ना खरीदें ये चीजें, हो सकते हैं कंगाल
Dhanteras 2023 : धनतेरस पर केले के तने में क्यों डाला जाता है चांदी का सिक्का
धनतेरस लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर और धन्वंतरि जी की विधिवत पूजा करने का विधान है. धनतेरस पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर, शुक्रवार को शाम 05 बजकर 47 मिनट से शाम 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
धनतेरस का खरीददारी का शुभ मुहूर्त
10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक
अभिजीत मुहूर्त- 10 नवंबर को धनतेरस पर सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक.
शुभ चौघड़िया- सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 1 बजकर 22 मिनट तक
चर चौघड़िया- शाम 04 बजकर 07 मिनट से शाम 05 बजकर 30 मिनट तक
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर तुलसी के टोटके नोटों से भर देंगे तिजोरी
Dhanteras 2023 : इस बार धनतेरस पर मां लक्ष्मी इन राशियों पर बरसाएगी कृपा, जल्द भरने वाली है तिजोरी
धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल- शाम 05 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 08 बजकर 08 मिनट तक
वृषभ काल- शाम 05 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 47 मिनट तक
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर शाम 5 बजकर 7 मिनट से लेकर 7 बजकर 43 मिनट तक खरीद सकते हैं.
प्रदोष काल- शाम 05 बजकर 30 मिनट से रात 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगा
वृषभ काल- शाम 05 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 43 मिनट तक रहेगा
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)