Horoscope Rashifal 11 May 2023 : वैदिक ज्योतिष में हर राशि का एक ग्रह स्वामी होता है. 12 राशियों पर ग्रहों की चाल का असर पड़ता है. मंगल और बुध के परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर दिखने लगा है. ऐसे में आज का दिन आपका कैसा रहेगा चलिए बताते हैं.
16 मई से होगी इन राशियों की नई सुबह, बुध का साथ करेगा चिंताओं का नाश
Trending Photos
Horoscope Rashifal 11 May 2023 : आज 11 मई 2023 का गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन श्री विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन श्री विष्णु की विशेष आराधना होती है. और प्रसन्न होने पर श्रीविष्णु सभी कष्टों को हर लेते हैं. आज के दिन किस राशि पर श्री विष्णु कृपा बरसा रहे हैं. बताते हैं आपको.
मेष राशि
आज आय के साधन बढ़ेंगे. लेकिन मेहनत भी उतनी ही ज्यादा होगी. वाणी पर संतुलन रखें. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हों सकते हैं. शैक्षिक कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाया जा सकता है. कार्यक्षेत्र में उच्च आधिकारियों का सहयोग रहेगा. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.
वृष राशि
आय बढ़ेगी और ट्रांसफर भी हो सकता है. बेकार का गुस्सा हानि करा सकता है.किसी पुराने दोस्त से नौकरी मिल सकती है. आत्मविश्वास चरम पर होगा. मानसिक शांति महसूस कर सकते हैं. लेकिन मां की सेहत की चिंता होगी.
मिथुन राशि
मन थोड़ा परेशान रहेगा. सेहत को लेकर लापरवाही ना करें. बेकार की भागदौड़ से कोई फायदा नहीं होगा. कोई गुड न्यूज शाम तक मिल सकती है. धार्मिक कार्यक्रमों में मन लग सकता है. वैवाहिक सुख परिपूर्ण होगा. बेकार की खर्च हो सकते हैं.
कर्क राशि
बोलते वक्त 100 बार सोचें. कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेगें. परिवार के किसी बुजुर्ग से धन लाभ हो सकता है. नौकरी में शाम तक कोई परेशानी सामने आ सकती है. किसी राजनैतिक शख्स से मुलाकात होगी.
सिंह राशि
बाहर के खाने स परहेज करें. सेहत बिगड़ सकती है. मन निराश होगा. असंतोष महसूस कर सकते हैं. मां की सेहत की चिंता होगी. लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवार का साथ मिलने से आत्मविश्वास बना रहेगा.
कन्या राशि
पारिवारिक समस्या से परेशान रहेंगे. मन अशांत होगा. प्रोपर्टी के मामले में फायदा हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में लगे हैं तो सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से आय बढ़ेगी. लेकिन धैर्य का साथ ना छोड़े.
तुला राशि
गुस्से से बचें. मन में निराशा के भाव होंगे. स्वभाग चिड़चिड़ा होगा. बेकार के विवादों से बचें. धैर्य से काम लें. कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत होगी. आत्मविश्वास में कमी आएगी.
वृश्चिक राशि
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. कारोबार पर ध्यान देना जरूरी है. गुड न्यूज शाम तक मिल सकती है. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा.
धनु राशि
मन खुश होगा लेकिन अपनी खुशी को सबके सामने ना दिखायें. मेहनत ज्यादा होगी लेकिन दोस्तों के सहयोग से सब संभव है. आय में थोड़ी कमी रह सकती है और खर्च ज्यादा हो सकता है.
मकर राशि
मानसिक शांति के लिए ध्यान करें. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. मेहनत भी ज्यादा होगी. दोस्तों का सहयोग रहेगा. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. रुके काम बनेंगे.
कुंभ राशि
मन थोड़ा परेशान रह सकता है. परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. लेकिन आपको अपनी वाणी पर ध्यान देना है. मित्र के सहयोग से आय के साधन बन सकते हैं.
मीन राशि
बेकार के गुस्से और विवाद से बचें. कोई दोस्त घर आ सकता है.आय की वृद्धि दोस्त के जरिए हो सकती है. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. परिवार में थोड़ा तनाव हो सकता है. जो मन को परेशान करेंगा.
Aaj Ka Panchang 11 May 2023 : आज गुरुवार के दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)