नींबूं के टोटके जो हर परेशानी को करें छू मंतर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1779244

नींबूं के टोटके जो हर परेशानी को करें छू मंतर

Nimbu Ke Totke : नींबू का प्रयोग ज्योतिष, वास्तुशास्त्र और तांत्रिक कर्मों में किया जाता है. जो ना सिर्फ नजर दोष, वास्तु दोष और नेगेटिविटी को भगाता है. बल्कि वास्तुशास्त्र के अनुसार किए गये नींबू के ये उपाय जीवन की सारी परेशानियों को छू मंतर कर सकते हैं. नींबू के ये टोटके आपकी किस्मत बदलने के लिए आजमाए जा सकते हैं.

नींबूं के टोटके जो हर परेशानी को करें छू मंतर

Nimbu Ke Totke : नींबू का प्रयोग ज्योतिष, वास्तुशास्त्र और तांत्रिक कर्मों में किया जाता है. जो ना सिर्फ नजर दोष, वास्तु दोष और नेगेटिविटी को भगाता है. बल्कि वास्तुशास्त्र के अनुसार किए गये नींबू के ये उपाय जीवन की सारी परेशानियों को छू मंतर कर सकते हैं. नींबू के ये टोटके आपकी किस्मत बदलने के लिए आजमाए जा सकते हैं.

नींबू का पौधा
ये घर में बुरी शक्तियां का प्रवेश ही रोक देता है और इससे वास्तु दोष का प्रभाव भी कम होता है. आप अपने लॉन में नींबू का पौधा लगा सकते हैं. ताकि घर घर में सकारात्मक ऊर्जा का ही संचार हो और बुरे विचार औऱ बाधाएं परिवार के सदस्यों से दूर रहें.

पति पत्नी के बीच झगड़ा
अपने बेडरूम में एक बड़े बर्तन में पानी भरें और उसमें एक साबूत नींबू के दो भाग करके डाल दें. ऐसा हर दूसरे दिन करे और बर्तन का पानी बदलकर उसमें नया नींबू काटकर डाल दें. यह उपाय कम से कम 1 महीने तक करते रहें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत होगा.

नजर दोष
एक साफ नींबू लें और उसको बीच में से आधा काट दें. कटे वाले भाग में थोड़े काले तिल के कुछ दाने दबा दें और फिर उपर से काला धागा लपेट कर रख दें. अब इस नींबू को बच्चे पर उल्टी तरफ से सात बार उतारें. इसके बाद इस नींबू को घर से दूर फेंक दें.

बीमारी
एक साबूत नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिखकर उस व्यक्ति के ऊपर उल्टी तरफ से 7 बार उतार लें. इसके बाद उस नींबू को चार हिस्सों में ऐसे काटें कि वो नीचें से जुड़े रहें. इसके बाद नींबू को घर से बाहर किसी स्थान पर फेंक कर आ जाएं.

बिजनेस में नुकसान
एक नींबू को 4 टुकड़ों में काट लें और किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें.  ऐसा करने से बिजनेस में फायदा होगा. या फिर आप  एक नींबू और 4 लौंग अपने साथ लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं. इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें और हनुमानजी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. फिर नींबू लेकर अपना काम शुरू कर दें.

    
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news