हवामहल बना पर्यटकों का केंद्र, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर में देसी-विदेशी सैलानियों की भारी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2581250

हवामहल बना पर्यटकों का केंद्र, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर में देसी-विदेशी सैलानियों की भारी भीड़

Rajasthan News: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर में देसी-विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. पांच मंजिला हवामहल अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला और अनूठे डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए लोग गुलाबी नगरी पहुंच रहे हैं.

hawa mahal Jaipur

Rajasthan News: पिंक सिटी जयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर देसी-विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. खासकर, आमेर और हवामहल पर पर्यटकों की चहल-पहल इसे और खास बना देती है.

पांच मंजिला हवामहल अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला और अनूठे डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है. यहां आने वाले सैलानी इसके 953 झरोखों के जरिए जयपुर की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करते हैं.

शनिवार और रविवार को यहां 13,532 पर्यटक पहुंचे, जो इस बात का प्रमाण है कि हवामहल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कितना पसंद किया जा रहा है.

सैलानी परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचकर अपनी यादों को खास बना रहे हैं. कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई इन ऐतिहासिक झरोखों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा रहा है. विदेशी सैलानी भारतीय संस्कृति और वास्तुकला से रूबरू हो रहे हैं.

वहीं देसी पर्यटक जयपुर के राजसी वैभव का आनंद ले रहे हैं. आमेर और हवामहल के अलावा, जलमहल, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किला भी पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं. कई पर्यटक लोकल बाजारों में खरीदारी और जयपुरी व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए भी समय निकाल रहे हैं.

हवामहल अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने बताया,''पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हवामहल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए हर बार से ज्यादा पर्यटक आएं है.''

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही, गाइड और सुरक्षाकर्मियों को भी सैलानियों की मदद के लिए अलर्ट पर रखा गया है.

जयपुर का पर्यटन उद्योग इस समय अपने चरम पर है. होटल्स और रिसॉर्ट्स में लगभग शत-प्रतिशत बुकिंग है. स्थानीय व्यापारियों और हस्तशिल्प कलाकारों के लिए भी यह समय फायदेमंद साबित हो रहा है.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते जयपुर आने वाले पर्यटक यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक आतिथ्य का भी आनंद ले रहे हैं. सजी-धजी गलियां और रोशनी में नहाए पर्यटन स्थल सैलानियों को नया अनुभव दे रहे हैं.

जयपुर का न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर्यटकों के लिए एक खास अनुभव साबित हो रहा है. यहां की परंपरा, संस्कृति और मेहमाननवाजी हर किसी का दिल जीत रही है. हवामहल पर उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि पिंक सिटी का आकर्षण हर साल बढ़ता ही जा रहा है.

Trending news