Sindoor : हिंदू धर्म में विवाहिता स्त्री के लिए अनिवार्य सिंदूर ना सिर्फ सौभाग्य को बढ़ाता है, बल्कि इसके उपायों से घर में धन-धान्य बना रहता है. चलिए बताते हैं आपको सिंदूर से जुड़े कुछ उपाय
Trending Photos
Sindoor : हिंदू धर्म में विवाहिता स्त्री के लिए अनिवार्य सिंदूर ना सिर्फ सौभाग्य को बढ़ाता है, बल्कि इसके उपायों से घर में धन-धान्य बना रहता है. चलिए बताते हैं आपको सिंदूर से जुड़े कुछ उपाय
सिंदूर के ये उपाय आप सप्ताह में कभी भी कर सकते हैं, कुछ उपाय विशेष दिन ही करने हैं. जैसे 5 शनिवार और 5 मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करने पर आर्थिक सकंट समेत सभी तरह की परेशानी का निदान हो जाता है.
एक पान के पत्ते पर फिटकरी और सिंदूर को बांधकर बुधवार को सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबा कर आ जाए ये काम 3 बुधवार तक करें तो समाज या कार्यक्षेत्र में आपको आपके काम की पहचान मिलनी शुरू हो जाएगी. पद और मान दोनों बढ़ेगा.
दरवाजे पर तेल में मिलाकर सिंदूर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. इसे सबसे कारगर टोटका माना जाता है. जिससे वास्तुदोष खत्म होता है. दरवाजे पर सिंदूर लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमेशा घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ें : काला रंग अशुभ क्यों हैं, क्या कहते हैं शास्त्र
एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े में बांध लें. फिर उसे मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए. जहां भी व्यापार करते हों वही रख दें. लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पड़नी चाहिए. ये उपाय धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा.
घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति रखें और उस पर रोजाना सिंदूर चढ़ाएं. जिससे घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहेगी. ऐसे घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
अगर सूर्य या मंगल के नकारात्मक प्रभाव झेल रहें हैं तो सिंदूर को बहते पानी में प्रवाहित करें . ऐसा करते हुए सूर्य और मंगल के मंत्रों का जप करें. जिससे ये ग्रह शांत होंगे. वहीं अगर सिंदूर का आप अपने ऊपर से वार कर प्रवाहित करते हैं और फिर प्रवाहित करते हैं तो पुरानी बीमारियों को अंत होता है.
अगर नौकरी नहीं लग रही हो तो फिर किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली का प्रयोग कर केसर मिश्रित सिंदूर से 63 नंबर को लिख लें और फिर उसे ले जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)