Vastu Tips : मान्यता है कि वास्तुदोष से जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिस घर में वास्तुदोष हो वहां पर आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है और किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. वास्तुदोष तरक्की के रास्ते को रोकता है और आर्थिक तंगी की स्थिति ला देता है. ऐसे में आप नारियल के इन आसान उपायों से अपनी मुश्किल को दूर कर सकते हैं.
Trending Photos
Vastu Tips : मान्यता है कि वास्तुदोष से जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिस घर में वास्तुदोष हो वहां पर आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है और किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. वास्तुदोष तरक्की के रास्ते को रोकता है और आर्थिक तंगी की स्थिति ला देता है. ऐसे में आप नारियल के इन आसान उपायों से अपनी मुश्किल को दूर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :
मंगल और गुरु मिलकर दे रहे सौभाग्य का आशीर्वाद, 4 राशियों की मौज
Rashifal Today : आज बना विश्कुंभ योग, कुंभ गुप्त शत्रुओं से रहे सतर्क, मीन लव लाइफ में होगी परेशानी
Aaj Ka Panchang 05 july 2023 : आज सावन का पहला बुधवार, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
आर्थिक कमजोरी
हिंदू धर्म में हमेशा पूजा पाठ में प्रयोग किया जाने वाला नारियल मां लक्ष्मी का प्रिय है. किसी भी शुभ कार्य या पूजन के समय नारियल फोड़कर ही श्रीगणेश किया जाता है. अगर शुक्रवार के दिन नारियल मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाए तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखेगा.
शुक्रवार का उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हो तो फिर शुक्रवार के दिन जटा वाला नारियल खरीदें और अब मां लक्ष्मी को मंदिर जाकर उन्हें जटा वाला नारियल, एक कमल का फूल ,सफेद मिठाई, दही, और सफेद वस्त्र अर्पित कर दें. इसके बाद नारियल को लाल कपड़े में बांध ले और अपने घर वापस लाकर ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर ना पड़ें.
बुरी नजर
अगर तमाम कोशिशों के बाद भी आपके काम नहीं बन रहे हैं तो फिर नारियल आपकी परेशानी को दूर कर सकता है. नारियल पर एक काजल से टीका लगा दें. फिर इसे बहती हुई नदी में बहा दें. ऐसा करने पर सारे सकंट दूर होते हैं और घर में खुशहाली आती है.
मंगलवार का उपाय
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो फिर मंगलवार के दिन एक जटा वाला नारियल खरीदें. अब इसमें चमेली का तेल लगाकर सिंदूर से स्वास्तिक बना लें. अब नारियल को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित कर दें . ऐसा 7 मंगलवार करें तो आपको फायदा दिखेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )