Karauli News : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती level-2 में पद बढ़ाने की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1405963

Karauli News : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती level-2 में पद बढ़ाने की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 छात्र नेता ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या कम से कम पांच 50 हजार की जाए, ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके. छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 50 हजार शिक्षक भर्ती करने की मांग की है.

Karauli News : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती level-2 में पद बढ़ाने की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Karauli News : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपकर शिक्षक भर्ती में 6 हजार पद कम करने पर विरोध प्रकट किया और 50 हजार शिक्षक भर्ती की मांग की.

छात्र नेता धरम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने 46500 पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है. उनमें लेवल-2 के पदों की संख्या 31500 से घटाकर 25500 कर दी है. राज्य सरकार ने लेवल 2 से 6 हजार पद घटाकर लेवल-1 में जोड़ा है. जिसका राज्य के बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है.

राज्य सरकार ने 2021 में रीट का पेपर लीक होने के कारण लेवल-2 की परीक्षा निरस्त कर दी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने पुराने और नए पद मिलाकर करीब 31500 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी. लेकिन राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी करते समय अचानक पदों की संख्या घटा दी है. इसके कारण राज्य के बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.

 छात्र नेता ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या कम से कम पांच 50 हजार की जाए, ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके. छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 50 हजार शिक्षक भर्ती करने की मांग की है.

छात्र नेता धर्म मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने समस्या को उच्च स्तर तक जल्द से जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सतीश, रविंद्र, पुष्पेंद्र, रितु, खेमेंद्र, नीरज, गोविंद, समीर, रामकेश, लोकेश आदि छात्र मौजूद रहे.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी 

छोटे भाई की बरसी से पहले बड़ा भाई शहीद, छह साल की बेटी निर्वि ने दी पिता को मुखाग्नि

 

Trending news