Chambal river: चंबल नदी से बड़ी खबर आ रही है, दरअसल करौली के रोधई घाट क्षेत्र में कैला देवी के दर्शन करने जा रहे आठ यात्रियों के डूबने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. आखिर ये हादसा हुआ कैसे इसकी जांच की जा रही है. डूबे हुए यात्रियों की तलाश जारी है.
Trending Photos
Chambal river: चंबल नदी में हो रही घटनाएं चिंता का कारण बन रही हैं, क्या इसकी एक बड़ी वजह लापरवाही है? या कुछ और. खैर आज जो भी हुआ वो काफी बुरा हुआ. करौली के रोधई घाट क्षेत्र में आठ यात्रियों के डूबने की खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.
दरअसल ये यात्री एमपी मां कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक आधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.मंत्री रमेश मीणा ने इस मामले में कलेक्टर से बात की है. साथ ही मदद और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं.अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मंडरायल के रोधई घाट क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
किसान बुग्गा पलटने से 12 लोग हुए घायल
वहीं करौली के हिण्डौनसिटी से भी एक बड़ी कबर है, जहां किसान का बुग्गा पलटने से 12 लोग घायल हो गए हैं, श्री महावीरजी नादौती मार्ग पर पलटा था किसान बुग्गा. आपको बता दें कि नादौती क्षेत्र में फसल काटने के लिए जा रहे थे लोग.
8 महिलाओं सहित 12 लोगों का हिंडौन के जिला अस्पताल में उपचार जारी. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है. पीड़ितों को देखने के लिए अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई है.
ये भी पढ़ें- CRPF ASI Admit Card 2023: सीआरपीएफ एएसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, एडमिट कार्ड हुए जारी, जल्द करें डाउनलोड