क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि पिछले काफी समय से मार्ग की अव्यवस्था को लेकर प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
Trending Photos
सपोटरा: कालागुड़ा सड़क मार्ग के निशाना गांव में 2 साल से कई काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था. इसकी वजह से पानी निकासी की व्यवस्था बंद हो गई थी. इससे सड़क मार्ग पर कीचड़ फैल गया था, जो ग्रामीणों के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था. लेकिन अब उपखंड अधिकारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाकर परेशानी से निजात दिलाई गई.
सरपंच राजंती मीणा, छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, हेमसिंह गोरेहार आदि ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 3 साल पूर्व निशाना सड़क मार्ग पर गौरव पथ का निर्माण कराया था. जिसमें विभाग ने अतिक्रमण नहीं हटाने के साथ नालियों का निर्माण नहीं कराया. इस कारण निशाना विद्यालय से काडिस देवस्थान से 2 साल से कीचड़ में पानी पसर रहा था, जिससे लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानी उठानी पड़ती थी.
दूसरी ओर गांव के लोगों को खेतों पर जाने के लिए पैदल निकलना भी दुश्वार बन गया था. जिसकी ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से 3 माह पूर्व शिकायत की थी. कीचड़ से 10 गांवों के ग्रामीण परेशान थे व पैदल निकलना भी दूबर हो रहा था जिस पर उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार भानु प्रताप व एएसआई गोपाल लाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि पिछले काफी समय से मार्ग की अव्यवस्था को लेकर प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. सड़क पर कीचड़ और पानी लगातार जस का तस बना रहा, ऐसे में एक बार फिर उपखंड प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया जिस पर अमल करते हुए उपखंड प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
(इनपुट-आशीष चतुर्वेदी)