Karauli Crime News:सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से मारपीट और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी को करौली साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित का कुछ बदमाशों ने पूर्व में अपहरण कर मारपीट और कुकर्म किया था.
इस दौरान ही पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाया था. पीड़ित के इसी वीडियो को वायरल करने के आरोप में आरोपी युवक गिरफ्तार हुआ है. पुलिस मारपीट और अपहरण के आरोप में कुछ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
Trending Now
साइबर थाना अधिकारी दुल्ली चंद ने बताया कि 11 जून को पीड़ित के चाचा ने एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में बताया कि कुछ लोग उसके भतीजे का अपहरण करके ले गए. जहां भतीजे से मारपीट की गई और कुकर्म किया.
इस दौरान पीड़ित का आरोपियों ने अश्लील वीडियो बना लिया. अब पीड़ित के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद साइबर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच की.
पुलिस ने जांच के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी रमेश मीणा पुत्र श्री राम मीणा उम्र 42 साल निवासी हनुमानपुरा थाना मामचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से अश्लील वीडियो वायरल करने को लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा.
साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.कार्रवाई के दौरान टीम साइबर थाना अधिकारी दुल्ली चन्द, एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा, महिला कांस्टेबल रेनू शर्मा, कांस्टेबल संदीप, विजय सिंह, महिला कांस्टेबल गोरन्ता आदि शामिल रहे.