करौली:युवक की हत्या मामले में मंत्री रमेश मीणा की समझाइश पर परिजन हुए सहमत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741049

करौली:युवक की हत्या मामले में मंत्री रमेश मीणा की समझाइश पर परिजन हुए सहमत

करौली न्यूज: भूरे का पुरा में युवक की हत्या के मामले में मंत्री रमेश मीणा की समझाइश पर परिजन और ग्रामीण सहमत हो गए हैं. परिजनों ने धरना समाप्त कर शव लेने पर सहमति बना ली है.

करौली:युवक की हत्या मामले में मंत्री रमेश मीणा की समझाइश पर परिजन हुए सहमत

Karauli: लांगरा थाना क्षेत्र के भूरे का पुरा गुरदह गांव में  20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर बैठे परिजन व ग्रामीणों ने समझाइश के बाद धरना समाप्त कर दिया .पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया और मृतक का शव लेने को तैयार हुए.मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया . पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

 भूरे का पुरा गांव में 20 वर्षीय युवक की मारपीट कर हत्या के मामले में 16 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा करौली चिकित्सालय पहुंचे और धरना स्थल पर पहुंच परिजनों से समझाइश कर उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 7 लाख की आर्थिक सहायता , राज्य सरकार की  योजनाओं में लाभ व मामले में दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया . 

आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से किया था इनकार

जिसके बाद परिजन सहमत हुए और धरना समाप्त किया. मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. आपको बता दे कि इससे पहले आरोपियों की गिरफ्तारी और मांग पूरी नहीं होने तक शव नहीं लेने पर परिजन अड़े थे. 

ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने शुक्रवार सुबह हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू किया . जिससे सड़क पर जाम लग गया. पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर समझाइश के प्रयास मे जुटे रहे.

समाइश के बाद माने परिजन

परिजन हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के पिता को 31 हजार रुपए की मासिक पेंशन, 21 लाख की आर्थिक सहायता, सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार देने की मांग कर रहे थे. पंचायतीराज मंत्री की समझाइश के बाद धरना समाप्त हुआ और परिजन मृतक का शव लेकर अपने गांव को लौटे . करौली हॉस्पिटल में एएसपी सुरेश जैफ, डीएसपी अनुज शुभम, करौली थाना अधिकारी उदय भान सहित पुलिस बल मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः 

शांति ही शांति! 50 सालों के बाद दंगों में आई कमी, भारत में शुरू हुआ सुख शांति का दौर

Weather Update राजस्थान में बिपजॉय का बढ़ता खतरा, आठ जिलों में रेड,ओरेंज और येलो अलर्ट जारी

Trending news